businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के युआन में डॉलर के मुकाबले कमजोरी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 chinese yuan weakens against the dollar 94877बीजिंग।  चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 78 आधार अंकों की कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 6.6778 युआन दर्ज की गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समतूल्यता दर से अधिकतम दो प्रतिशत मजबूत या कमजोर हो सकता है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले युआन की केंद्रीय समतूल्यता दर प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंकिंग बाजार खुलने से पहले बाजार निर्माताओं द्वारा पेश की गई कीमतों के भारित औसत पर आधारित होती है।
(आईएएनएस)