businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तमिलनाडु में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम स्टालिन जापान जाएंगे

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 cm stalin will go to japan to increase investment in tamil nadu 559764
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए 23 मई को जापान जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह जनवरी 2024 में तमिलनाडु में होने वाली इंवेस्टमेंट मीट के लिए जापानी कंपनियों को आमंत्रित करेंगे।

स्टालिन मंगलवार को जापानी कंपनी मित्सुबिशी के चेन्नई में नए एसी प्लांट की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनकी जापान यात्रा से भारत-जापान की दोस्ती और मजबूत होगी।

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री थंगम थेनारास और एमडी मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया काजुहिको तमुरा सहित कई लोग बैठक में मौजूद थे।

7 मई, 2021 को कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन ने केवल एक विदेश दौरा किया है।

वो दुबई गए थे और इससे राज्य को 6,000 करोड़ रुपये का निवेश मिला था।

--आईएएनएस

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]