कोलगेट और टॉम्स ऑफ मेन पर टूथपेस्ट में सीसा-आर्सेनिक मिलने का मुकदमा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2025 | 

मुंबई। अमेरिका में टूथपेस्ट निर्माता दो बड़ी कंपनियों, कोलगेट-पामोलिव और टॉम्स ऑफ मेन, के खिलाफ एक नया क्लास एक्शन मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि इन कंपनियों ने अपने उत्पादों को सुरक्षित बताकर बेचा, जबकि स्वतंत्र लैब जांच में उनके टूथपेस्ट में सीसा (लेड), आर्सेनिक और मरकरी जैसे खतरनाक तत्व पाए गए हैं।
यह मुकदमा न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में उपभोक्ता वाल्टर ट्राइश ने दायर किया है। उनका आरोप है कि कंपनियों ने उपभोक्ताओं को गुमराह किया और उत्पादों में मौजूद भारी धातुओं की जानकारी छिपाई। लैब टेस्टिंग में टॉम्स ऑफ मेन के टूथपेस्ट में 240 पीपीबी (पार्ट्स पर बिलियन) और कोलगेट के टूथपेस्ट में 539 पीपीबी सीसा पाया गया, जो कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित सुरक्षित सीमा से कहीं ज्यादा है।
मुकदमे में कहा गया है कि कंपनियों के पास सुरक्षित फॉर्मूलेशन बनाने की क्षमता थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। वाल्टर ट्राइश ने आरोप लगाया है कि इन झूठे दावों के कारण उपभोक्ताओं ने इन उत्पादों को सुरक्षित मानकर अधिक कीमत चुकाई।
यह मुकदमा कोलगेट और टॉम्स ऑफ मेन के खिलाफ इस साल दायर किया गया दूसरा मुकदमा है। इससे पहले, बच्चों के टूथपेस्ट में असुरक्षित मात्रा में सीसा और आर्सेनिक मिलने का आरोप लगाया गया था। इस नए मुकदमे में ट्राइश ने कंपनियों से मुआवजे और जुर्माने की मांग की है।