businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उत्पादन में कटौती के बाद कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 crude oil prices rise after production cut 552321लंदन। दुनिया के कई बड़े तेल निर्यातकों द्वारा उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है। बीबीसी ने बताया कि ब्रेंट क्रूड ऑयल एशिया में 4 डॉलर या 5 फीसदी से अधिक की छलांग लगाने के बाद 84 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर कारोबार कर रहा है।

सऊदी अरब, इराक और कई खाड़ी देशों ने रविवार को कहा कि वे एक दिन में दस लाख बैरल से अधिक उत्पादन में कटौती कर रहे हैं।

फरवरी 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तो तेल की कीमतें बढ़ गई थीं, लेकिन अब युद्ध शुरू होने से पहले के स्तर पर वापस आ गई हैं।

हालांकि, अमेरिका ऊर्जा की कीमतों को कम करने के लिए उत्पादकों से उत्पादन बढ़ाने के लिए कह रहा है।

उत्पादन में कमी ओपेक प्लस तेल उत्पादकों के सदस्यों द्वारा की जा रही है। बीबीसी ने बताया कि समूह दुनिया के कच्चे तेल के उत्पादन का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा है।

सऊदी अरब प्रति दिन 500,000 बैरल और इराक 211,000 बैरल उत्पादन कम कर रहा है। यूएई, कुवैत, अल्जीरिया और ओमान भी कटौती कर रहे हैं।

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि सऊदी ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह कदम 'तेल बाजार की स्थिरता का समर्थन करने के उद्देश्य से एक एहतियाती उपाय' है।
(आईएएनएस)

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]