businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एडीबी की पूर्ण बैठक में ऋण संबंधी मुद्दों पर चर्चा

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 debt related issues discussed in plenary meeting of adb 558853नई दिल्ली। भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को जोखिम लेने की क्षमता, हाइब्रिड पूंजी और शेयरधारक गारंटी जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन मांगा, जिसकी जांच एडीबी बैंक के पूंजी पर्याप्तता ढांचे की अपनी समीक्षा के हिस्से के रूप में कर रहा है। उन्होंने इन विचारों को दक्षिण कोरिया के इंचियोन में चल रही 56वीं एडीबी वार्षिक बैठक के हिस्से के रूप में एडीबी की उधार क्षमता बढ़ाने पर गवर्नर्स प्लेनरी बैठक में भाग लेते हुए व्यक्त किया।

भारत के गवर्नर के रूप में विचार-विमर्श में भाग लेने वाली सीतारमण ने उम्मीद जताई कि पूर्ण सत्र में खुली चर्चा से साझा आधार बनेगा और कई मुद्दों का समाधान होगा।

उन्होंने कहा कि भारत गहन देश निदान और विश्लेषण द्वारा समर्थित देशों के जोखिम प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए ऋण देने के लिए अभिनव और जोखिम-कारक दृष्टिकोण अपनाने का पता लगाने के लिए एडीबी को प्रोत्साहित करता है।
(आईएएनएस)

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]