डिश टीवी ने लॉन्च की वीज़ेडवाई: स्मार्ट टीवी रेंज, एक ही डिवाइस में मिलेगा DTH और OTT का अनुभव
Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2025 | 
इंदौर। देश की प्रमुख डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी डिश टीवी इंडिया ने घरेलू मनोरंजन बाज़ार में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी नई एकीकृत स्मार्ट टीवी रेंज 'वी.ज़ेड.वाई.' (VZY) को लॉन्च करने की घोषणा की है।
यह स्मार्ट टीवी, डीटीएच की विश्वसनीयता और ओटीटी स्ट्रीमिंग की आधुनिक तकनीक को एक ही डिवाइस में मिलाकर ग्राहकों को एक सहज और संपूर्ण मनोरंजन अनुभव प्रदान करेगा। वी.ज़ेड.वाई. का नाम 'वाइब, ज़ोन और यू' से लिया गया है। यह स्मार्ट टीवी सिर्फ एक टेलीविजन नहीं, बल्कि एक ऐसा मनोरंजन साथी है जो लाइव टीवी और स्ट्रीमिंग को एक साथ जोड़ता है।
डिश टीवी इंडिया के सीईओ और कार्यकारी निदेशक मनोज दोभाल ने लॉन्च पर कहा कि यह कदम कंपनी को एक ऐसे भविष्य की ओर ले जाएगा, जहाँ कॉन्टेंट, तकनीक और सुविधा का संगम होगा।
डिश टीवी इंडिया के मुख्य राजस्व अधिकारी सुखप्रीत सिंह ने बताया कि वी.ज़ेड.वाई. स्मार्ट टीवी आधुनिक भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें क्यूएलईडी डिस्प्ले, डॉल्बी विज़न, डॉल्बी एटमॉस और इन-बिल्ट गूगल टीवी (एंड्रॉइड 14) जैसे अत्याधुनिक फीचर्स शामिल हैं। चुनिंदा मॉडलों में इनबिल्ट सेट-टॉप बॉक्स भी होगा, जिससे ग्राहकों को अतिरिक्त डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वीज़ेडवाई स्मार्ट टीवी की प्रमुख विशेषताएँ: इनबिल्ट मनोरंजन: कुछ मॉडलों में इनबिल्ट डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स की सुविधा, जिससे लाइव टीवी और ओटीटी ऐप्स एक साथ उपलब्ध होंगे।
विविध आकार: 32 इंच एचडी से लेकर 55 इंच 4K यूएचडी क्यूएलईडी मॉडल तक उपलब्ध।
सिनेमाई अनुभव: डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के साथ बेजल-लेस डिजाइन।
कनेक्टिविटी: वॉइस-इनेबल्ड रिमोट, क्रोमकास्ट और एयरप्ले का समर्थन।
सुलभता: ये टीवी देशभर के रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विभिन्न मूल्य श्रेणियों में उपलब्ध होंगे, जिसमें 0% ईएमआई और 0 रुपये डाउन पेमेंट जैसे आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प भी दिए जाएंगे। डिश टीवी का यह कदम न केवल उनके व्यावसायिक पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा, बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी ग्राहकों को एक बेहतर मनोरंजन समाधान प्रदान करेगा।
[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]