businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेवर एयरपोर्ट का असर : कजाकिस्तान की कंपनी लॉजिस्टिक पार्क में 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी
 

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 effect of jewar airport kazakhstans company will invest rs 1000 crore in logistics park 561696ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट का असर अब साफ देखने को मिल रहा है। कजाकिस्तान की कंपनी यहां के लॉजिस्टिक पार्क को विकसित करेगी। इसके लिए उसने 200 एकड़ जमीन की मांग की है। इसमें वह 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। अपना यह प्रस्ताव गुरुवार को कजाकिस्तान की कंपनी ने यमुना अथॉरिटी की प्रभारी सीईओ मोनिका रानी से मुलाकात कर उन्हें सौंपा। कजाकिस्तान से आई कंपनी के अधिकारियों ने यमुना अथॉरिटी में पहुंचकर प्रभारी सीईओ मोनिका रानी से मुलाकात की। कंपनी के प्रतिनिधिमंडल में समूह के अध्यक्ष एवं रणनीतिक निदेशक इवान मर्ज़ीलिकिन, सीईओ विटाली मर्जीलिकिन, इरीना पींगगोरिना, अमरदीप सिंह और कैप्टन राहुल वर्मा शामिल रहे।

एएल स्टाइल कंपनी ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बाजना-टप्पल में प्रस्तावित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई है। इसके लिए उसने 200 एकड़ जमीन मांगी है। अधिकारियों ने पीपीपी मॉडल के जरिये इस परियोजना को बढ़ाने के लिए कहा। पर कंपनी ने खुद जमीन खरीदकर काम करने की इच्छा जताई है। इस परियोजना से यहां पर प्रत्यक्ष रूप से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह कंपनी कंप्यूटर, नेटवर्क, इंस्टालेशन डिवाइस, कंपोनेंट, बच्चों के लिए खिलौने, मौसमी सामान और मोबाइल फोन आदि के क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी को कजाकिस्तान और किर्गिस्तान में फोर्ब्स पत्रिका ने शीर्ष 100 कंपनियों में से 35वां स्थान दिया है।

--आईएएनएस

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]