businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एस्सेल ने सेक्टर आधारित थीम समूह की कंपनियों के लिए एटम्स 3.0 लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 essel launches atoms 30 for sector based theme group companies 559496नई दिल्ली। वैश्विक वेंचर कैपिटल कंपनी एस्सल ने मंगलवार को अपने एटम्स कार्यक्रम का नया संस्करण 'एटम 3.0' लांच किया। इसमें दो थीम/सेक्टर आधारित समूहों- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंडस्ट्री 5.0 - को शामिल किया गया है। एटम्स प्रोग्राम 21 महीने पहले लॉन्च किया गया था। तब से एटम्स ने इन दोनों समूहों की 24 कंपनियों में निवेश किया है। इस दौरान इन कंपनियों ने फंडिंग में कुल 16 करोड़ डॉलर से अधिक जुटाए हैं।

एटम्स 3.0 के लिए आवेदन मई के अंत तक खुलेंगे।

एटम्स में लगातार बदलाव और सुधार किया जा रहा है। इस नए ²ष्टिकोण के साथ, प्रोग्राम का उद्देश्य एक ही क्षेत्र के समान विचारधारा वाले संस्थापकों के समुदाय को बढ़ावा देना है जो सफल होने में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि नए सिरे से डिजाइन किए गए एटम्स 3.0 कार्यक्रम पर्सनलाइज्ड लर्निग, सेक्टर के जानकार मेंटर और प्रत्येक चयनित स्टार्टअप के लिए पांच लाख डॉलर तक की शुरुआती पूंजी की पेशकश करेगा। साथ ही, समूह में शामिल इन स्टार्टअप को एस्सेल के बढ़ते वैश्विक समुदाय तक पहुंच प्राप्त होगी।

एस्सेल में पार्टनर प्रयांक स्वरूप ने कहा, एस्सेल कंपनियों को सफल होने में मदद करने के लिए बहुत शुरूआती चरणों में उनके साथ साझेदारी करने का प्रयास करता है। एक उद्यमी के लिए पहला कदम सबसे चुनौतीपूर्ण यात्रा है, क्योंकि यह व्यवसाय की नींव रखता है - एटम्स 3.0 संस्थापकों के लिए इसी काम को पूरा करने की उम्मीद करता है। समूह 1 और समूह 2 में हमारे संस्थापकों की प्रतिक्रिया के आधार पर - हमने एटम्स 3.0 को एक थीम आधारित समूह प्रोग्राम के रूप में लॉन्च किया है।

उन्होंने कहा, एटम्स के साथ खेल का नाम परपिचुअल बीटा है - हम भविष्य में एटम्स प्रोग्राम को और बेहतर बनाने की उम्मीद करते हैं, थीम आधारित समूह स्टार्टअप तैयार करने में हमारे अपने पीएमएफ प्रयोग का हिस्सा हैं।

एआई समूह के साथ - एटम्स उन कंपनियों की तलाश कर रही है जो व्यावसायिक एप्लिकेशन के लिए एआई का नए तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं तथा ऐसी कंपनियां जो एआई पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए टूल्स तैयार कर रही हैं।

एस्सेल ने अतीत में एस्पाइनेडॉटएआई, डबडब, मिहुप, इफेक्टिव, स्केलडॉटएआई और एक्रिडाटा जैसी एआई कंपनियों में निवेश किया है।

इंडस्ट्री 5.0 समूह में एटम्स इस औद्योगिक क्रांति को पोषित करने और सक्षम करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी पहले इस क्षेत्र (डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज, हैबर वाटर और रिपिक) में सक्रिय रूप से निवेश कर चुकी है।

प्रत्येक समूह में कम संख्या में कंपनियां होंगी और इन कंपनियों को सफल होने के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए इसकी अपनी अवधि और कार्यप्रणाली होगी।

कंपनी के अनुसार, एक जैसी कंपनियों के समूह में बेहतर सहयोग, बातचीत, विचारों का आदान-प्रदान और सामूहिक विकास होता है और पर्सनलाइज्ड लर्निग ज्यादा होती है।

एक उद्योग-विशिष्ट समूह शामिल कंपनियों को गहन सहायता प्रदान करने के लिए संसाधनों, ग्राहक कनेक्शनों और उद्योग विशेषज्ञ जुटाने में सक्षम बनाता है।

एटम्स ने दो समूहों में सास, बी2बी मार्केटप्लेस, वेब3, डी2सी, हार्डवेयर, हेल्थ और वेलनेस से लेकर हार्डवेयर और ई-कॉमर्स तक 24 स्टार्टअप में निवेश किया है। एटम्स प्रोग्राम में शामिल होने के बाद से इन स्टार्टअप्स ने 16 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है, जिसमें पूंजी जुटाने के बाद के चरणों में भी एस्सेल अग्रणी या शामिल रही है।

एस्सेल शुरू से ही असाधारण कंपनियां बनाने के लिए भारतीय संस्थापकों के साथ साझेदारी करती रही है।

वेंचर कैपिटल कंपनी ने भारत में कई अन्य श्रेणियों की कंपनियों में भी निवेश किया है। इनमें बुकमाईशो, ब्राउजरस्टैक, फ्लिपकार्ट, फ्रेशवर्क्‍स, फाल्कनएक्स और इंफ्राडॉटमार्केट, चार्जबी, क्लेवरटैप, क्योर फिट, मुसिग्मा, मनीव्यू, मेन्सा ब्रांड्स, मिन्त्रा, मोग्लिक्स, निंजाकार्ट, स्विगी, स्टैंजा लिविंग, अर्बन कंपनी, जेटवर्क और जेनोटी शामिल हैं।(आईएएनएस)

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]