businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सपेरियन टेक्नोलॉजीज 1,500 आईटी प्रोफेशनल्स को करेगी नियुक्त

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 experian technologies to hire 1500 it professionals 561239नई दिल्ली। केरल मुख्यालय वाली एक्सपेरियन टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि वह अगले दो सालों के भीतर 600 नए आईटी ग्रेजुएट्स सहित अतिरिक्त 1,500 आईटी प्रोफेशनल्स को नियुक्त करेगी, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या दोगुनी होकर 3,000 हो जाएगी। ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी ने कहा कि वह जापान, नॉर्डिक्स और अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड, यूके और मेनलैंड यूरोप जैसे अन्य मौजूदा बाजारों में अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करने के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

जून में, एक्सपेरियन जापान में परिचालन शुरू करेगा।

एक्सपेरियन टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ बीनू जैकब ने कहा, एक्सपेरियन ने पहले से ही कई तकनीकी पोर्टफोलियो को कवर करने वाले कई मौजूदा तकनीकी जानकारों को स्थानीय जापानी भाषा और संस्कृति में व्यापक प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, डिजिटल डोमेन के भीतर प्रोडक्ट इंजीनियरिंग वैश्विक बाजारों में इंडस्ट्रीज में भारी डिमांड देख रही है, जहां हम काम करते हैं।

कंपनी एडवांस टेक कैपेबिलिटीज, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग प्रक्रिया क्षमता और अन्य बाजारों से प्राप्त सीख को भारत में लाने की योजना बना रही है।

इसके अतिरिक्त, कंपनी ऑटोमोटिव और एम्बेडेड सिस्टम वाले इंजीनियरिंग वर्टिकल के लिए क्षमता निर्माण में निवेश करेगी।

कंपनी के अनुसार, लगभग 600 नए कर्मी केरल में फ्रेशर, चयनित, प्रशिक्षित और तैनात किए जाएंगे।

संगठन की प्रोडक्ट इंजीनियरिंग टीमें भारत में तीन डेवलपमेंट- त्रिवेंद्रम, कोच्चि और बेंगलुरु और एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका में 11 वैश्विक कार्यालयों में काम करती हैं।

--आईएएनएस

[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]