businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूडीज के ऑफिसर्स से मिले वित्त मंत्रालय के अधिकारी, अपग्रेडेड रेटिंग की मांग की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 finance ministry officials meet moodys officials demand upgraded rating 567795नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान सकारात्मक आर्थिक दृष्टिकोण से जुड़ी रेटिंग और मुद्रास्फीति के दबावों को रोकने की कोशिश की मांग की। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का नेतृत्व मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने किया। सूत्रों ने बताया कि भारत ने मूडीज के अधिकारियों से पूछा है कि इंडोनेशिया की भारत की तुलना में उच्च रेटिंग कैसे थी।

मूडीज ने भारत के लिए एक स्थिर आउटलुक के साथ निवेश के सबसे निम्नतम ग्रेड 'बीएए-3' को बरकरार रखा है। सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला। मूडीज के अधिकारियों ने उनके इनपुट पर ध्यान दिया है।

बता दें कि 15 जून को, मूडीज ने कहा था कि भारत की राजकोषीय ताकत और क्रेडिट प्रोफाइल का प्रमुख निर्धारक, ऋण सामथ्र्य होगा, क्योंकि इसने कर्ज के बोझ में गिरावट का अनुमान लगाया था।

--आईएएनएस

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]