businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फूड डिलेवरी फर्म ग्रुभ 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 food delivery firm grubhub will lay off 15 percent of its employees 567090सैन फ्रैंसिस्को। अमेरिका की ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी ग्रुभ ने बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए अपने लगभग 15 प्रतिशत या लगभग 400 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। ग्रुभ के सीईओ हावर्ड मिगडल ने सोमवार को अपने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे पास एक ठोस आधार है और हमारे सामने एक विशाल अवसर है - लेकिन यह भी स्पष्ट है कि हम प्रतिस्पर्धात्मक बनें रहें। इसके लिए कुछ कठोर फैसले लेने की जरूरत है - सर्वोत्तम सेवा प्रदान करते रहें।

छंटनी के फैसले के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि कंपनी की संचालन और कर्मचारी लागत काफी बढ़ गई है।

मिगडल ने कहा, जहां हम अभी हैं उसके लिए व्यवसाय को सही करना जिसमें यह सुनिश्चित करना शामिल है कि हमारे पास सही संसाधन और सही प्राथमिकता है - हमें और अधिक चुस्त होने, साहसिक दांव लगाने और सभी अवसरों का लाभ उठाने की अनुमति हो।

इस बीच, म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई ने कॉपोर्रेट पुनर्गठन के हिस्से के रूप में अपने पॉडकास्ट डिवीजन से 200 कर्मचारियों यानि 2 प्रतिशत वर्कफोर्स को निकाल दिया है।

इस साल जनवरी में, स्पॉटिफाई ने वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों के 6 प्रतिशत यानि 600 को कम कर दिया था।

--आईएएनएस

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]