businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फूड-टेक स्टार्टअप प्लक ने ममाअर्थ के मार्केटप्लेस प्रमुख कुंवरजीत ग्रोवर को ग्रोथ हेड नियुक्त किया

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 food tech startup pluck appoints mamaearth head of marketplace kunvarjit grover as head of growth 564002मुंबई | एक प्रमुख फूड-टेक कंपनी प्लक ने सोमवार को कुंवरजीत ग्रोवर को कंपनी हेड ऑफ ग्रोथ नियुक्त करने की घोषणा की। कंपनी फार्म टू फोर्क से ताजा प्रोडक्ट लेकर कंज्यूमर को पहुंचाती है। ग्रोवर बेंगलुरु में रहेंगे और सीधे प्लक के सीईओ और सह-संस्थापक प्रतीक गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे। अपनी नई भूमिका में, वह ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों में राजस्व बढ़ाने, बिक्री और ग्रोथ टीमों का नेतृत्व करेंगे।

ग्रोवर डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर कंपनी होनसा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड (मामाअर्थ की मूल कंपनी) से प्लक में आए। होनसा में वे ममाअर्थ, द डर्मा कंपनी और ब्लंट जैसे ब्रांडों के लिए मार्केटप्लेस व्यवसाय के पी/एल के निर्माण और नेतृत्व के लिए जिम्मेदार थे।

होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड से पहले, वह हिमालया हर्बल हेल्थकेयर, केविनकेयर, फिलिप्स लाइटिग और हैवेल्स इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियों से जुड़े थे। 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, वह पी/एल प्रबंधन, व्यवसाय विकास, ऑनलाइन विक्रेता प्रबंधन और व्यवसाय योजना/कार्यान्वयन में विशेषज्ञता रखते हैं।

उन्होंने इंडियन बिजनेस स्कूल हैदराबाद से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।

नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, प्रतीक गुप्ता ने कहा, हम प्लक परिवार में कुंवरजीत का स्वागत करते हैं। कुंवरजीत की डी2सी और एफएमसीजी की गहरी समझ कुछ ऐसी है जिससे प्लक को बहुत फायदा होगा। उनका अनुभव हमें अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और वितरण को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल जिसमें ई-कॉमर्स, आधुनिक व्यापार और सामान्य व्यापार शामिल हैं, को तेज करने में सक्षम करेगा। कोर टीम के साथ उनका जुड़ाव हमें प्लक की ऑनलाइन और ऑफलाइन मौजूदगी में राजस्व और लाभप्रदता को दोगुना करने में मदद करेगा।

इस अवसर पर ग्रोवर ने कहा, मैं प्लक के साथ हेड ऑफ ग्रोथ के रूप में जुड़कर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। फ्रेश प्रोडक्ट उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। प्लक इस सेगमेंट में तेजी से उभर रहा है। फ्रेश फूड-टेक कैटेगरी में हमारा लक्ष्य इस उद्योग की अग्रणी बनना है। मैं प्लक में प्रतिभाशाली टीमों के साथ मिलकर काम करने और अच्छे परिणाम लाने और कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नई रणनीतियों के साथ काम करने को तत्पर हूं।

--आईएएनएस

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]