businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक अर्थव्यवस्था 1990 के बाद से विकास के सबसे कमजोर दौर की ओर बढ़ रही : IMF प्रमुख

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 global economy heading for weakest phase of growth since 1990s imf chief 553278वाशिंगटन। वैश्विक अर्थव्यवस्था 1990 के बाद से विकास के सबसे कमजोर दौर की ओर बढ़ रही है, क्योंकि दुनिया के शीर्ष केंद्रीय बैंकों द्वारा निर्धारित उच्च ब्याज दरें घरों और व्यवसायों के लिए उधार लेने की लागत को बढ़ाती हैं, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख ने चेतावनी दी है। एक मीडिया आउटलेट ने यह जानकारी दी। द गार्जियन के मुताबिक, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि पिछले साल कोविड महामारी के बाद के झटकों और यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद विश्व अर्थव्यवस्था में तीव्र मंदी 2023 में जारी रहेगी और अगले पांच वर्षो तक इसके बने रहने का जोखिम है।

अगले हफ्ते वाशिंगटन डीसी में फंड की स्प्रिंग मीटिंग से पहले एक प्रारंभिक भाषण में उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास अगले पांच वर्षो में लगभग 3 प्रतिशत रहेगा। यह 1990 के बाद से सबसे कम मध्यम अवधि के विकास का अनुमान है।

जॉर्जीवा ने कहा, "इससे गरीबी को कम करना, कोविड संकट के आर्थिक निशान को ठीक करना और सभी के लिए नए और बेहतर अवसर प्रदान करना और भी कठिन हो जाता है।"

मीडिया आउटलेट ने बताया, दशकों में दुनिया सबसे खराब मुद्रास्फीति के झटके से जूझ रही है, विशेष रूप से उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधि धीमी हो रही है। जबकि विकासशील देशों से कुछ गति थी - चीन और भारत सहित कम आय वाले देश भी उच्च उधार लागत और उनके निर्यात की गिरती मांग से पीड़ित थे।

अगले सप्ताह आईएमएफ द्वारा संशोधित आर्थिक पूर्वानुमान प्रकाशित करने से पहले जॉर्जीवा ने कहा कि 2022 में वैश्विक विकास 2021 में कोविड महामारी से शुरुआती रिबाउंड के बाद से लगभग आधा गिर गया था, जो 6.1 प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत हो गया था। उच्च मुद्रास्फीति, बढ़ती उधारी लागत और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के साथ। उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास 2023 में 3 प्रतिशत से नीचे गिरने और आने वाले वर्षो में कमजोर रहने की राह पर है।

इस साल 90 प्रतिशत उन्नत अर्थव्यवस्थाओं को अपनी विकास दर में गिरावट का अनुभव होगा, उसने चेतावनी दी, अमेरिका में गतिविधि के साथ और यूरोजोन उच्च ब्याज दरों से प्रभावित हुआ।

जॉर्जीवा ने कहा कि अभी और भी समस्याओं को दूर करना बाकी है : "पहले कोविड था, फिर यूक्रेन पर रूस का आक्रमण, मुद्रास्फीति और जीवन संकट की लागत जिसने सभी को प्रभावित किया।"(आईएएनएस)

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]