businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज ने नोएडा में लगाया भारत का पहला सोलर कारपोर्ट, हरित इनोवेशन को दिया बढ़ावा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej installs india first solar carport in noida promotes green innovation 743740मुंबई। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के एनर्जी सॉल्यूशंस बिजनेस ने नोएडा में एक प्रमुख आईटी कंपनी के लिए अपना पहला सोलर कारपोर्ट सफलतापूर्वक स्थापित किया है। यह परियोजना ग्रुप की अभिनव और टिकाऊ बुनियादी ढांचे के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो भारत की नवीकरणीय ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करती है। 

क्लीन एनर्जी का स्मार्ट समाधानः यह सोलर कारपोर्ट 31,984 वर्ग मीटर में फैला है और इसमें 1,031 से अधिक उच्च-दक्षता वाले सौर पैनल लगाए गए हैं। यह हर साल लगभग 7,31,900 किलोवाट-घंटा बिजली पैदा करेगा, जिससे 6,00,158 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन की भरपाई होगी, जो 27,568 से अधिक पेड़ लगाने के बराबर है। यह दोहरे-उद्देश्यीय संरचना 400 वाहनों के लिए छायादार पार्किंग सुविधा प्रदान करती है, जबकि शहरी क्षेत्रों की अनुपयोगी जगहों को नवीकरणीय ऊर्जा केंद्रों में बदल देती है। 

भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में योगदानः गोदरेज एंटरप्राइजेज के कार्यकारी उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिरजी ने कहा, "यह सोलर कारपोर्ट हमारी उस सोच का उदाहरण है, जिसमें हम शहरी भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करते हुए जलवायु लचीलापन भी मजबूत करते हैं।" यह पहल भारत के 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य में सीधे तौर पर योगदान करती है। चूंकि टियर 1 शहरों में बड़े पैमाने पर सौर प्रतिष्ठानों के लिए जगह की कमी है, ऐसे में सोलर कारपोर्ट मौजूदा बुनियादी ढांचे के भीतर नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करने के लिए एक स्मार्ट और स्केलेबल समाधान के रूप में उभर रहे हैं। 

भविष्य के लिए एक खाकाः यह परियोजना टिकाऊ प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने और स्वच्छ ऊर्जा में भारत के नेतृत्व में योगदान देने के लिए गोदरेज एंटरप्राइजेज की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह शहरी विकास के लिए एक ऐसा खाका तैयार करता है जो कार्यक्षमता को सौंदर्यशास्त्र के साथ मिलाता है।

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]