businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने की कीमतें तीन सप्‍ताह के उच्चतम स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold prices at three week high 601559मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने की उम्मीद में कीमती धातु में निवेश जारी रहने से सोने की कीमतें तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर को पार कर गई है। इसके परिणाम स्वरूप डॉलर और अमेरिकी बांड रिटर्न नरम बने हुए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बुधवार को 2,000.38 डॉलर प्रति औंस थी।

अमेरिकी सोना वायदा 2,002.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था।

व्यापक आर्थिक पृष्ठभूमि सोने के लिए मददगार बनी हुई है क्योंकि अमेरिका में मुद्रास्फीति कम होने से अमेरिकी ब्याज दर वृद्धि का सिलसिला खत्‍म होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं।

एएनजेड विश्लेषकों के अनुसार, "अमेरिकी पैदावार और अमेरिकी डॉलर में गिरावट से सोने के लिए निवेश अपील बढ़ रही है।"

कम ब्याज दरों से सोना रखने की अवसर लागत कम हो जाती है जबकि कमजोर डॉलर से भारतीय रुपये में सोना कम महंगा हो जाता है।

भारत के प्रमुख शहरों में 22 नवंबर को सोने की कीमतें इस प्रकार रहीं:

*मुंबई: प्रति 10 ग्राम 62,020; +380.00 रुपये।

*बेंगलुरु: प्रति 10 ग्राम 62,020; +380.00 रुपये।

*चेन्नई: प्रति 10 ग्राम 62,510; +280.00 रुपये।

* दिल्ली: प्रति 10 ग्राम 62,170; +380.00 रुपये।

*कोलकाता: प्रति 10 ग्राम 62,020; +380.00 रुपये।

--आईएएनएस

[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


Headlines