businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल 2 साल से निष्क्रिय सभी व्यक्तिगत खातों को हटाएगा

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 google will remove all personal accounts inactive for 2 years 561236नई दिल्ली।गूगल ने मंगलवार को कहा कि वह व्यक्तिगत खातों और उनकी सामग्री को हटा देगा, जिसका कम से कम 2 साल से उपयोग या साइन इन नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि वह गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर), यूट्यूब और गूगल फोटोज के इनएक्टिव अकाउंट्स से कंटेंट को हटा देगी।

जबकि नीति मंगलवार को प्रभावी हुई, यह उपयोगकर्ताओं को एक निष्क्रिय खाते के साथ तुरंत प्रभावित नहीं करेगी और जल्द से जल्द कंपनी दिसंबर 2023 से खातों को हटाना शुरू कर देगी।

गूगल के वीपी, उत्पाद प्रबंधन रूथ क्रिचेली ने एक बयान में कहा, नीति केवल व्यक्तिगत गूगल खातों पर लागू होती है, और स्कूलों या व्यवसायों जैसे संगठनों के खातों को प्रभावित नहीं करेगी।

अपडेट गूगल नीति को अवधारण और खाता विलोपन के आसपास के उद्योग मानकों के साथ संरेखित करता है और गूगल द्वारा अप्रयुक्त व्यक्तिगत जानकारी को बनाए रखने की अवधि को भी सीमित करता है।

--आईएएनएस

 

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]