businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने अरुणाचल के गांवों के लिए 2,600 से अधिक 4जी टावरों को मंजूरी दी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government approves over 2600 4g towers for arunachal villages 556290नई दिल्ली। देश के सुदूरवर्ती इलाकों, खासकर अग्रिम इलाकों में अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए सरकार ने 2,675 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अरुणाचल प्रदेश में 3,721 से अधिक गांवों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 2,605 4जी मोबाइल टावरों को मंजूरी दी है। ये 254 4जी मोबाइल टावर 22 अप्रैल को संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे। टावर अब तक अछूते गांवों में 4जी कवरेज प्रदान करेंगे, जिससे 336 गांवों को डिजिटल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिसमें कई क्षेत्र शामिल हैं जो कई दशकों से असंबद्ध रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 70,000 से अधिक ग्राहकों को लाभ होगा और अपेक्षित डेटा उपयोग हर महीने 40 टेरा बाइट को पार कर सकता है। विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश के लिए हाई-स्पीड नेटवर्क कनेक्टिविटी तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।(आईएएनएस)

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]