businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने 10 तेल और गैस ब्लॉकों के लिए आठवें दौर की बोली शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government launches eighth round of bidding for 10 oil and gas blocks 565400नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय ने ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रोग्राम (ओएएलपी) लॉन्च किया है, जिसके तहत आठवें दौर के तहत अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के लिए 10 ब्लॉकों की पेशकश की जाएगी। सरकार ने इस विशेष दौर के लिए बोली बंद करने की तिथि 5 जुलाई तक बढ़ा दी है।

मंत्रालय ने हाल ही में संविदात्मक ढांचे और प्रोत्साहन संरचना में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

ओएएलपी आठ दौर का पुरस्कार 34,364.53 वर्ग किमी क्षेत्र को और जोड़ेगा और ओएएलपी के तहत संचयी अन्वेषण क्षेत्र को 242,055 वर्ग किमी तक ले जाएगा।

हाइड्रोकार्बन अन्वेषण और लाइसेंसिंग नीति (हेल्प) को 30 मार्च, 2016 को प्रख्यापित किया गया था।

तब से ओएएलपी के सात दौर सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं और 134 ईएंडपी ब्लॉक प्रदान किए गए हैं, जिसमें 2,07,691 वर्ग किमी का क्षेत्र शामिल है, जो 19 तलछटी घाटियों में फैला हुआ है।

--आईएएनएस

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]