businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हिन्दुस्तान जिंक का डिजिटल ऑक्शन के ज़रिए मेटल खरीद का नया युग शुरू : अब 100% पारदर्शिता के साथ जिंक, लेड और सिल्वर पोर्टफोलियो उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | May 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hindustan zinc begins a new era of metal procurement through digital auction zinc lead and silver portfolio now available with 100 transparency 723147नई दिल्ली। भारत की एकमात्र और दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने डिजिटल मेटल ट्रेडिंग की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने ऑनलाइन प्राइस डिस्कवरी (OPD) और डिजिटल प्राइसिंग ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म के ज़रिए मेटल खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया है।
अब ग्राहकों को मिलेगा पारदर्शी, रीयल-टाइम अनुभव
हिन्दुस्तान जिंक के जिंक, लेड और सिल्वर उत्पाद अब 100% रीयल-टाइम डिजिटल ऑक्शन के माध्यम से उपलब्ध हैं। वेदांता मेटल बाजार से एकीकृत इस डिजिटल पहल का उद्देश्य पारंपरिक जटिलताओं को खत्म करते हुए B2C ई-कॉमर्स जैसा सहज अनुभव प्रदान करना है। गतिशील मूल्य निर्धारण मॉडल के ज़रिए MSME से लेकर बड़े औद्योगिक संस्थानों तक सभी को बाजार आधारित कीमतें तुरंत उपलब्ध हो पा रही हैं।
विश्वस्तरीय उत्पाद और वैश्विक मानक
हिन्दुस्तान जिंक की पेशकश में LME-पंजीकृत स्पेशल हाई-ग्रेड (SHG) जिंक, हाई-ग्रेड (HG) जिंक, एशिया का पहला लो-कार्बन ग्रीन जिंक Ecogen, प्राइम वेस्टर्न (PW) जिंक, कंटीन्युअस गैल्वनाइजिंग ग्रेड (CGG) जिंक, SHG व HG जंबो जिंक, डाई-कास्टिंग अलॉय 3 व 5, स्पेशल हाई-ग्रेड लेड और LBMA-पंजीकृत 30 किग्रा व 1 किग्रा सिल्वर बार तथा सिल्वर पाउडर जैसे उत्पाद शामिल हैं।
सुव्यवस्थित सप्लाई चेन और वैश्विक कनेक्टिविटी
पूर्णतः एकीकृत खदान-से-धातु उत्पादन प्रक्रिया के चलते, हिन्दुस्तान जिंक एक मजबूत और विश्वसनीय सप्लाई चेन सुनिश्चित करता है, जो ग्लोबल मार्केट तक निर्बाध डिलीवरी की गारंटी देता है।
मेटल्स की भूमिका और उपयोग
जिंक स्टील को जंग से बचाकर गैल्वनाइजेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा और ई-मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों के लिए अनिवार्य है। वहीं लेड का उपयोग ऑटोमोटिव बैटरियों, निर्माण, केबल शीथिंग और रेडिएशन प्रोटेक्शन में होता है। चांदी, अब केवल आभूषणों तक सीमित न रहकर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नैनो और बायोटेक्नोलॉजी में अहम भूमिका निभा रही है।
डिजिटलीकरण से मिली गति और पारदर्शिता
पारंपरिक खरीद प्रक्रियाओं में मूल्य निर्धारण की जटिलता, मैन्युअल फाइनेंशियल रिकॉन्साइलेशन और लॉजिस्टिक अड़चनें थीं। इन चुनौतियों को समाप्त करते हुए, नया डिजिटल प्लेटफॉर्म रीयल-टाइम प्राइसिंग, ट्रैकिंग, फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन्स और लॉन्ग-टर्म व ऑन-द-स्पॉट कॉन्ट्रैक्ट की सुविधा देता है। प्लेटफॉर्म एलएमई और विदेशी मुद्रा बाजारों से पूरी तरह से एकीकृत है जिससे कीमतें अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क के अनुरूप रहती हैं।
एमएसएमई को भी मिलेगा फायदा
यह प्लेटफॉर्म खासतौर से एमएसएमई को सशक्त बनाता है, क्योंकि अब वे भी पारदर्शी मूल्य निर्धारण के ज़रिए सही समय पर खरीदारी कर सकते हैं। कुछ ही क्लिक में ग्राहक स्पॉट या लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट निष्पादित कर सकते हैं।
ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण
हिन्दुस्तान जिंक की ग्राहक तकनीकी सेवा टीम ग्राहकों के साथ मिलकर निर्बाध खरीद का अनुभव सुनिश्चित करती है। इन प्रणालियों में अंतर्निहित मार्जिन कंट्रोल्स और रिस्क मिटिगेशन मैकेनिज़्म तेजी से निर्णय लेने में मदद करते हैं।
सीईओ अरुण मिश्रा का वक्तव्य
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, “मेटल्स भारत की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं। हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों को न केवल नियंत्रण देते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण संसाधनों तक सरल और निष्पक्ष पहुंच भी सुनिश्चित करते हैं। हम मानते हैं कि पारदर्शिता, सुलभता और तकनीक से लैस ग्राहक अनुभव ही आगे का रास्ता है।”
ग्राहक अनुभव से मिली स्वीकृति
महावीर मेटल्स के ग्राहक ललित शाह ने कहा, “वेदांता मेटल बाजार ने हमारे मेटल खरीद के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। यह प्लेटफॉर्म सहज, पारदर्शी और ग्राहक को केंद्र में रखकर बनाया गया है। लाइव एलएमई प्राइसिंग और बोली प्रक्रिया ने निर्णय लेना आसान और तेज बना दिया है।”

[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]