businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ICICI Prudential  का 21 सितंबर तक खुला IPO

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 icici pru life insurance ipo should you invest 87445नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की सहयोगी कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशयिल लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी ने शेयर बाजार में सोमवार को अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है। यह आईपीओ 21 सितंबर तक खुला रहेगा। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर अपना प्राइस बैंड 300-334 रुपये के बीच रखा है। कोल इंडिया के बाद यह सबसे बड़ा आईपीओ है और कंपनी को उम्मीद है कि वो इसके जरिए 6 हजार करोड़ रुपये मार्केट से जुटा लेगी। यह किसी भी इन्श्योरेंस कंपनी का सबसे पहला और इतना बड़ा आईपीओ है।

आईसीआईसीआई प्रू जो अपना आईपीओ लेकर के आ रही है वो पिछले 6 सालों में सबसे बड़ा होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 6000 करोड़ रुपये जुटा कर अपनी मार्केट कैप को 48 हजार करोड़ रुपये ले जाना चाहती है। इसके लिए आईसीआईसीआई अपनी 12.5 फीसदी हिस्सेदारी को भी बेचेगा। यह किसी भी लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी द्वारा लाया गया सबसे पहला आईपीओ होगा। इससे पहले कोल इंडिया का आईपीओ सबसे बड़ा था। कंपनी ने 18 जुलाई को सेबी को अपना मसौदा सौंपा था और नियामक ने दो सितंबर को इसे मंजूरी दी।
बीमा कंपनी बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईसीआईसीआई बैंक और ब्रिटेन की प्रुडेंशियल कार्पोरेशन होल्डिंग्स का संयुक्त उद्यम है। इसमें सिंगापुर टेमासेक और प्रेमजीइन्वेस्ट भी हिस्सेदार है। इस वेंचर में आईसीआईसीआई बैंक की 68 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रूडेंशियल कॉर्प का इस कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का मार्च 2016 अंत तक कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.03 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर है।