businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आइडिया-वोडाफोन विलय को मंजूरी अंतिम चरण में : दूरसंचार सचिव

Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 idea vodafone merger in final stages of approval telecom secretary 303479नई दिल्ली। दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने मंगलवार को कहा कि प्रमुख दूरसंचार कंपनियों -आइडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया- के बीच विलय को मंजूरी अंतिम चरण में है।

सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर सुंदरराजन ने कहा, ‘‘आइडिया-वोडाफोन विलय अपने अंतिम चरण में है, क्योंकि उन्हें एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) और सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का अनुमोदन बाकी है तथा लाइसेंस को भी थोड़ा उदार बनाने की प्रक्रिया चल रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तो कई तरह की मंजूरियां शामिल हैं। इसमें एक बार में मंजूरी देने जैसा मामला नहीं है।’’

सुंदरराजन ने कहा कि राष्ट्रीय दूरसंचार नीति का मसौदा अंतिम चरण में है। उसके बाद इसे दूरसंचार आयोग के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद इसे सरकार के पास भेजा जाएगा।

सचिव ने उम्मीद जताई की पांचवी पीढ़ी के नेटवर्क (5जी) के लिए कार्ययोजना जून तक तैयार हो जाएगी।

सीओएआई द्वारा आयोजित ‘कैटलाइजिंग 5जी लांच इन इंडिया’ कार्यक्रम में सुंदरराजन ने कहा, ‘‘5जी प्रौद्योगिकी विकास से अगले दशक और उससे आगे के लिए विस्तारित कनेक्टिविटी की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई सेवाओं को सक्षम करने, नए उद्योगों को जोडऩे, विभिन्न प्रकार के उपकरणों, और नए उपयोगकर्ता अनुभवों को सशक्त बनाने की उम्मीद है।’’

सीओएआई के महानिदेशक एस. मैथ्यूज ने कहा, ‘‘3जीपीपी (तीसरी पीढ़ी की भागीदारी परियोजना) द्वारा तय कि गए नए मानकों और विशेषज्ञों की यह बैठक, भारतीय दूरसंचार कंपनियों को नई प्रौद्योगिकियों में बदलाव के लिए सक्षम बनाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विभिन्न क्षेत्रों की मांग अच्छी तरह से पूरी हो सके।’’

3जीपीपी एक मोबाइल संचार उद्योग सहभागिता है, जो मानकों और मोबाइल संचार मानकों के विकास का प्रबंधन करती है।

सीएओआई ने एक बयान में कहा, ‘‘इसने कई मोबाइल संचार मानक विकसित किए हैं, जिसमें जीएसएम से लेकर यूएमटीएस और एलटीई और अब 5जी शामिल है।’’
(आईएएनएस)

[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]


[@ इस रहस्यमयी दैत्यकार जीव को देख चौंक गया हर कोई]


[@ अण्डों के बारे में तरह तरह की अटकलियाँ]