businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की बेरोजगारी दर में जनवरी-मार्च तिमाही में गिरावट आई

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india unemployment rate declined in the january march quarter 639144नई दिल्ली । भारत के शहरी क्षेत्रों में जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर पिछले वर्ष की समान अवधि में 6.8 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत हो गई, जो निरंतर सुधार को दर्शाता है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा बुधवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के आंकड़ों से यह पता चला।

आंकड़े बताते हैं कि शहरी क्षेत्रों में महिला बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2023 में 9.2 प्रतिशत से घटकर जनवरी-मार्च 2024 में 8.5 प्रतिशत हो गई।

15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) में भी जनवरी-मार्च 2023 में 45.2 प्रतिशत से बढ़कर जनवरी-मार्च 2024 में 46.9 प्रतिशत होने की प्रवृत्ति देखी गई है।

यह रोजगार में वृद्धि को भी दर्शाता है, क्योंकि डब्‍ल्‍यूपीआर को जनसंख्या में नियोजित व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है।

इसी प्रकार, शहरी क्षेत्रों में महिला श्रमिक जनसंख्या अनुपात जनवरी-मार्च 2023 से जनवरी-मार्च 2024 तक 20.6 प्रतिशत से बढ़कर 23.4 प्रतिशत हो गया, जो डब्ल्यूपीआर में समग्र बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है।

शहरी क्षेत्रों में श्रमबल भागीदारी दर (एलएफपीआर) 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए जनवरी-मार्च 2023 के दौरान 48.5 प्रतिशत से बढ़कर जनवरी-मार्च 2024 में 50.2 प्रतिशत हो गई है। यह जॉब मार्केट में सुधार को भी दर्शाता है।

--आईएएनएस

[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]