businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेमीकंडक्टर स्पेस में भारत जल्द ही 85 हजार टैलेंट पूल बनेगा : आईटी राज्यमंत्री

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india will soon become 85 thousand talent pool in semiconductor space minister of state for it 560199नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में देश में जल्द ही 85,000 प्रतिभाओं का पूल होगा, जो न केवल देश के लिए अभिनव डिजाइन और समाधान तैयार करेंगे, बल्कि दुनिया के लिए।

गैर-लाभकारी पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (पीएएफआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत का 'तकनीक' देश के आईटी/आईटीईएस हब होने की कहानी को बदल रहा है।

उन्होंने दर्शकों से कहा, हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था पाई आईटी/आईटीईएस के एकध्रुवीय प्रिज्म से एक में परिवर्तित हो गई है, जिसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लगभग हर गतिविधि शामिल है, जिसका अनुसरण दुनिया कर रही है।

मंत्री ने यह भी कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में, केवल 14 महीनों में देश ने न केवल विनिर्माण और डिजाइन में अवसर पैदा किए हैं, बल्कि बिल्कुल नए पाठ्यक्रम के साथ, हम जल्द ही न केवल भारत के लिए एक नया 85,000 टैलेंट पूल प्रदान करेंगे। लेकिन दुनिया के लिए भी।

चंद्रशेखर ने कहा, चीन को हासिल करने में 30 साल लग गए, हमारी सरकार और देश एक दशक में इसे लागू करना चाहते हैं। फोकस 'न्यू इंडिया' को इलेक्ट्रॉनिक्स की ग्लोबल वैल्यू चेन में हाशिये पर रहने से लेकर एक गंभीर खिलाड़ी बनने तक ले जाने पर है।

मंत्री ने डिजिटल इंडिया अधिनियम (डीआईए) पर कहा कि यह आईटी अधिनियम का अधिक्रमण करने जा रहा है, जो पूर्व-परामर्श चरण में चला गया है।

उन्होंने दर्शकों से कहा, हमने पहले ही कुछ उपयोगी चर्चा की है। हम इसके बारे में पारदर्शी और सहयोगी बनना चाहते हैं।

मंत्री ने कहा, हम जो कानून और नीतियों का ढांचा तैयार कर रहे हैं, वे सिर्फ आज के लिए नहीं बल्कि अगले दशक के लिए हैं और इसके लिए हम उपभोक्ताओं से लेकर कंपनियों तक, हर किसी के साथ विचार-विमर्श चाहते हैं।

भारत का सेमीकंडक्टर बाजार 2026 तक 64 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है और चंद्रशेखर 12 मई को आईआईटी दिल्ली में एक कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश करने के लिए स्टार्टअप्स, अगली पीढ़ी के इनोवेटर्स, चिप डिजाइनरों और बिजनेस लीडर्स से मिलेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।

--आईएएनएस

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]