businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन बैंक ने शुद्ध रूप से 5,281.70 करोड़ रुपये जुटाए, लगभग 7,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian bank raised rs 528170 crore net will raise around rs 7000 crore 559497चेन्नई। इंडियन बैंक ने वित्तवर्ष 23 को 5,281.70 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ बंद किया और इक्विटी और बॉन्ड इश्यू के जरिए करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बैंक बोर्ड ने सोमवार को 8.60 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की। इंडियन बैंक ने कहा कि उसने 52,085.27 करोड़ रुपये (45 771.67 करोड़ रुपये) की कुल आय पर 5,281.70 करोड़ रुपये (पिछले वित्त वर्ष 3,944.82 करोड़ रुपये) के कर लाभ के साथ वित्त वर्ष 23 को बंद कर दिया।

बैंक बोर्ड ने 7,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दी है- राइट्स इश्यू और अन्य मोड से 4,000 करोड़ रुपये की इक्विटी और एटी 1/टियर -2 पूंजी जारी करने वाले बांड के रूप में 3,000 करोड़ रुपये।

बैंक के अनुसार, मौजूदा या बाद के वित्तीय वर्षो के दौरान एक या एक से अधिक किश्तों में धन जुटाया जाएगा।

--आईएएनएस

[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]