businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय मूल के विशाल गर्ग की बेटर डॉट कॉम ने रियल एस्टेट टीम को निकाला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian origin vishal gargs bettercom fires real estate team 566333सैन फ्रांसिस्को। ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी बेटर डॉट कॉम, जिसे भारतीय मूल के विवादित सीईओ विशाल गर्ग चला रहे हैं, ने कथित तौर पर अपनी रियल एस्टेट टीम को निकाल दिया है और इस यूनिट को बंद कर दिया है। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन-हाउस एजेंट मॉडल से पार्टनरशिप एजेंट मॉडल में शिफ्ट हो रही है।

रिपोर्ट में एक प्रभावित कर्मचारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि आने वाली हमारी नौकरियों को 'सुनिश्चित' करने के लिए नवंबर में 50 प्रतिशत से अधिक वेतन कटौती के बाद उन्हें बहुत कम या कोई सेवरन्स नहीं मिला।

हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि छंटनी से कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।

दिसंबर 2021 में, गर्ग ने लगभग 900 कर्मचारियों को जूम कॉल के दौरान निकाल दिया, जिसने हंगामा खड़ा कर दिया।

कुल मिलाकर, उन्होंने अमेरिका और भारत में 4,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की।

कंपनी के अनुसार, बाजार की अनिश्चित स्थितियों ने इंडस्ट्री में कई कंपनियों के लिए चैलेजिंग ऑपरेटिंग एनवायरमेंट तैयार किया है।

इस साल मार्च में, अमेजन ने बेटर डॉट कॉम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे कर्मचारियों को मोरगेट डाउन पेमेंट्स के लिए कंपनी में अपने शेयरों का इस्तेमाल करने की अनुमति मिल सके।

बेटर डॉट कॉम ने 'इक्विटी अनलॉकर' लॉन्च किया जो अमेजन के कर्मचारियों को घर खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के लिए इक्विटी का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है।

गर्ग के मुताबिक, अमेजन के कर्मचारी वास्तव में अपने शेयर बेचे बिना अपने घरों को फाइनेंस कर सकते हैं।

गर्ग ने कहा, भले ही इक्विटी एक मूल्यवान संपत्ति है, लेकिन ज्यादातर बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा डाउन पेमेंट की गणना करते समय इसे अपात्र माना जाता है।

--आईएएनएस

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]