businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय स्टार्टअप्स कॉरपोरेट गवर्नेंस को प्रोत्साहित करें : अमिताभ कांत

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian startups should encourage corporate governance amitabh kant 558854नई दिल्ली। जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि भारतीय स्टार्टअप्स को गुड गवर्नेस और वित्तीय प्रबंधन को प्राथमिकता देनी चाहिए और न केवल भारत के लिए बल्कि अन्य जी20 देशों के लिए भी नए बेंचमार्क बनाने चाहिए। वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप, आर्थिक सुधार, पुनसर्ंरचना और नवाचार से संचालित विकास के उत्प्रेरक के रूप में विकसित हुए हैं।

निशिथ देसाई एसोसिएट्स और टीआईई मुंबई द्वारा आयोजित एक थिंक टैंक सम्मेलन में कांत ने इंडिया इंक के वैश्विक स्तर पर जाने और अन्य जी20 देशों के लिए मानदंड स्थापित करने के लिए कॉपोर्रेट गवर्नेंस मानकों को विकसित करने के महत्व को दोहराया।

कांत ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि इन स्टार्टअप संस्थापकों को जमीनी स्तर पर कॉरपोरेट गवर्नेंस और वित्तीय प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत के लिए डिजिटल में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए, भारतीय स्टार्टअप्स का परिपक्व होना जरूरी है।

निशिथ देसाई, संस्थापक, निशीथ देसाई एसोसिएट्स ने कहा, हाल के वर्षों में, भारतीय स्टार्टअप और नए युग के तकनीकी व्यवसाय अपने उत्पादों और सेवाओं को विश्व स्तर पर पेश कर रहे हैं। इसलिए, प्रत्येक स्टार्टअप संस्थापक को कॉपोर्रेट प्रशासन की संस्कृति और उच्च मानकों को बढ़ावा देना चाहिए और दूसरों के अनुकरण के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए।

भारत वैश्विक स्तर पर 10 यूनिकॉर्न में से एक का घर है, और विश्व स्तर पर स्टार्टअप के लिए तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है।

मैकिन्से एंड कंपनी के सीनियर पार्टनर विवेक पंडित ने कहा, देश ने पिछले 5 वर्षों में निजी वैकल्पिक निवेशों में 250 बिलियन डॉलर से अधिक आकर्षित किया है, जो हमारे एफडीआई का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। हालांकि, पूंजी आकर्षित करना जारी रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि इकोसिस्टम को सही किया जाय।

कई संस्थागत निवेशकों ने भारत में बेहतर कॉपोर्रेट प्रशासन की आवश्यकता के बारे में चिंता व्यक्त की।

पंडित ने कहा, सौभाग्य से, भारतीय स्टार्टअप हाल के हाई-प्रोफाइल गवर्नेंस लैप्स के जवाब में बदल रहे हैं, जिसमें संस्थापकों ने बोर्ड पर स्वतंत्रता को महत्व देने और नए खुलासे और व्हिसल-ब्लोअर नीतियों को लागू करने सहित बदलाव शुरू किए हैं।(आईएएनएस)

[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]