businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स 638 अंक उछला

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian stock markets closed sharply higher with the sensex surging 638 points 777922मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638.12 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,567.48 और निफ्टी 206 अंक या 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,172 पर था। 
सेंसेक्स पैक में ट्रेंट, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, बीईएल, सन फार्मा, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक गेनर्स थे। एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, इंडिगो और बजाज फाइनेंस लूजर्स थे। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी गई। 
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 505.10 अंक या 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,815.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 202.70 अंक या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,593 पर था। ऑटो, मेटल, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इन्फ्रा, कमोडिटी, कंजप्शन और सर्विसेज समेत ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। व्यापक आधार पर भी बाजार का रुझान सकारात्मक था। 2,794 शेयर हरे निशान में; 1,515 शेयर लाल निशान में और 192 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। 
बाजार के जानकारों ने कहा कि भारतीय स्टॉक मार्केट में तेजी जारी है। इसकी वजह फेड की ओर से ब्याज दरों में कमी की संभावना है। आईटी और मेटल स्टॉक्स में तेजी बनी हुई है। हालांकि, निवेशक अभी भी भारत-अमेरिका ट्रेड वार्ता पर निगाहें बनाए रखे हुए हैं। 
उन्होंने आगे कहा कि ब्याज दरों में कटौती के अनुमान के कारण सोना भी रिकॉर्ड हाई पर बना हुआ है और इसमें आगे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा उछलकर 85,145.90 पर खुला, तो वहीं एनएसई निफ्टी भी शानदार तेजी के साथ 26,055.85 स्तर पर खुला था। -आईएएनएस

[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]