businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्त वर्ष 2024 में भारत का चालू खाता घाटा 53 अरब डॉलर तक सीमित रहने की उम्मीद: एक्यूट रेटिंग्स

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias current account deficit expected to narrow to $53 billion in fy24 acute ratings 561455चेन्नई। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एक्यूट रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में भारत का चालू खाता घाटा कम होकर 53 अरब डॉलर रहने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में, एक्यूइट रेटिंग्स ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए भारत का चालू खाता घाटा वित्तीय वर्ष 2023 में जीडीपी के लगभग 2 प्रतिशत के स्तर की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024 में 53 बिलियन डॉलक तक सीमित होने की उम्मीद है।

मार्च 2023 में 18.6 बिलियन डॉलर से अप्रैल 2023 में घाटे के 20 महीने के निचले स्तर 15.2 बिलियन डॉलर तक सीमित होने के साथ, भारत के व्यापारिक व्यापार संतुलन ने वित्त वर्ष 24 को एक आरामदायक नोट पर शुरू किया।

एक्यूइट रेटिंग्स ने कहा कि निर्यात और आयात दोनों मौसमी के अनुरूप क्रमिक रूप से अनुबंधित होते हैं, जो आमतौर पर वित्तीय वर्ष की शुरूआत में देखा जाता है, निर्यात की तुलना में आयात में एक तेज अनुक्रमिक सुधार ने व्यापार घाटे के प्रिंट में सुधार को प्रेरित किया।

--आईएएनएस

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]