businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र का निर्यात 1,85,000 करोड़ रुपये के पार, अकेले मोबाइल 90,000 करोड़ रुपये से अधिक

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias electronics sector exports cross rs 185000 crore mobiles alone exceed rs 90000 crore 554404नई दिल्ली। स्थानीय रूप से निर्मित मोबाइल फोन के नेतृत्व में, भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग ने वित्त वर्ष 22-23 में अनुमानित 1,85,000 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामानों का रिकॉर्ड निर्यात देखा- वित्त वर्ष 21-22 में 1,16,936 करोड़ रुपये की तुलना में- 58 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई, इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2023 में मोबाइल फोन निर्यात ने पहली बार 10 बिलियन डॉलर की सीमा को पार कर इतिहास रच दिया, जो अनुमानित 11.12 बिलियन डॉलर (90,000 करोड़ रुपये से अधिक) तक पहुंच गया।

मोबाइल फोन का निर्यात अब कुल इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्यात का 46 प्रतिशत है, जो भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात बाजार में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। यह वृद्धि मुख्य रूप से एप्पल पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा संचालित है, जिसने वित्त वर्ष 23 में अकेले भारत से निर्यात में रिकॉर्ड 5 बिलियन डॉलर को पार कर लिया है।

मोबाइल फोन के लिए शीर्ष निर्यात स्थलों में संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, नीदरलैंड, यूके और इटली शामिल हैं। आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिन्द्रू ने कहा, मोबाइल फोन निर्यात रथ यात्रा जारी है। यह बेहद संतोषजनक है कि हमने वर्ष के लिए 75,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर लिया है। उद्योग और सरकार साझेदारी में अन्य कार्यक्षेत्रों में इसे दोहराने के लिए जोर-शोर से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमें आगे की राह पर केंद्रित रहना चाहिए और भविष्य में हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखना चाहिए। मोबाइल फोन के लिए प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का उत्कृष्ट प्रदर्शन अन्य इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट के लिए प्रेरणा का काम करता है ताकि विनिर्माण और निर्यात बढ़ाने में इस सफलता का अनुकरण किया जा सके।

महेंद्रू ने कहा, उद्योग और सरकार के बीच सहयोगी माहौल को बढ़ावा देकर, हम विकास और नवाचार के लिए नए अवसर पैदा कर सकते हैं, अंतत: 2025-26 तक इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए 300 बिलियन डॉलर के महत्वाकांक्षी ²ष्टिकोण को पूरा कर सकते हैं।

2025-26 तक अकेले मोबाइल फोन के निर्यात में 50 अरब डॉलर से अधिक का योगदान करने का अनुमान है।(आईएएनएस)

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]