businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 596 अरब डॉलर के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias forex reserves cross $596 billion 569361 
नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 जून को समाप्त सप्ताह में 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 596.098 अरब डॉलर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है। इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.318 अरब डॉलर घट गया था।

आंकड़ों के अनुसार, 16 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति भी 2.578 अरब डॉलर बढ़कर 527.651 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

वहीं, 9 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 1.128 अरब डॉलर की गिरावट रही थी।

--आईएएनएस

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]