businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान में जियो के होम ब्रॉडबैंड ग्राहक 10 लाख के पार

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio home broadband subscribers cross 1 million in rajasthan 749370जयपुर। रिलायंस जियो ने राज्य भर में अपनी जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर सेवाओं का तेजी से विस्तार करके राजस्थान में 10 लाख से अधिक परिसरों को फिक्स्ड वायरलेस और वायरलाइन हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड और विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन सेवाओं से जोड़ा है। 
जुलाई 2025 के महीने के लिए जारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की नवीनतम ग्राहक डेटा रिपोर्ट के अनुसार, 31 जुलाई 2025 तक रिलायंस जियो के राज्य में 3.63 लाख 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) ग्राहक हैं, और राजस्थान में 75.6 प्रतिशत की विशाल बाजार हिस्सेदारी के साथ यह इस सेगमेंट में अग्रणी है। जबकि इसका प्रतिस्पर्धी जो की दूसरे स्थान पर है, केवल 1.16 लाख ग्राहकों के साथ काफी पीछे है। इसके अलावा, पूरे राजस्थान में 6.52 लाख ग्राहक जियो फाइबर और यूबीआर-आधारित जियो एयर फाइबर से जुड़े हुए हैं। इस तरह राजस्थान में जियो का कुल होम ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बेस 10.15 लाख तक पहुंच गया है। 
होम एंटरटेनमेंट इन दिनों जीवन का एक बड़ा हिस्सा है और जियो के सेट-टॉप बॉक्स, जो की एक डिजिटल गेटवे है, ने रिकॉर्ड व्यूअर इंगेजमेंट ड्राइव की है और भारतीय दर्शक औसतन प्रतिदिन 5 घंटे मनोरंजन का लाभ उठा रहे, जो की वैश्विक औसत से दोगुना है। जियो सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से उपयोगकर्ता कई ओटीटी ऐप्स, लाइव टीवी, गेमिंग और जियो पीसी — एक क्लाउड-आधारित वर्चुअल डेस्कटॉप — का उपयोग कर सकते हैं, जो जियो एयर फाइबर और जियो एयर फाइबर के जरिए उपलब्ध कराया जाता है। 
जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर सेवाएं राज्य के शहरों और हजारों गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों सहित सभी 41 जिलों में उपलब्ध हैं, जिससे डिजिटल समावेशन को बढ़ावा मिला है। राजस्थान में, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, जियो एयर फाइबर का तेजी से अपनाया जाना, ग्रामीण राजस्थान में विश्वसनीय हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक्सेस की बढ़ती मांग की पुष्टि करता है। जियो एयर फाइबर, अंतिम-मील कनेक्टिविटी की चुनौतियों से निपट कर, ऐसी जगहों पर वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करता है जहां पारंपरिक फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) की तैनाती मुश्किल है।

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]