businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजस्थान में 2.68 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो सबसे आगे, जून में जोड़े 1.98 लाख नए उपभोक्ता

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio leads in rajasthan with 268 crore customers added 198 lakh new customers in june 743026जयपुर। रिलायंस जियो ने राजस्थान के टेलीकॉम बाजार में अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखी है। अत्याधुनिक 5जी नेटवर्क के विस्तार के साथ, जियो ने जून 2025 में 1.98 लाख नए मोबाइल उपभोक्ता जोड़े हैं। 
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जियो के कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 2.68 करोड़ हो गई है, जिससे वह स्पष्ट रूप से नंबर-1 ऑपरेटर बना हुआ है। वहीं, भारती एयरटेल ने 24,925 नए उपभोक्ता जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल ने क्रमशः 1.06 लाख और 1,955 उपभोक्ताओं को खोया। 
जून में राजस्थान का कुल वायरलेस उपभोक्ता आधार 1.14 लाख की वृद्धि के साथ 6.48 करोड़ तक पहुंच गया है। वायरलाइन सेगमेंट में भी जियो का वर्चस्व बरकरार है। राज्य में जियो के 6.13 लाख वायरलाइन उपभोक्ता हैं, जो एयरटेल के 3.32 लाख और वोडाफोन के 10,065 ग्राहकों से कहीं अधिक हैं। 
राजस्थान में कुल वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या अब 13.46 लाख के पार पहुंच चुकी है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि जियो राजस्थान में वायरलेस और वायरलाइन – दोनों ही श्रेणियों में सबसे अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता बना हुआ है।

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]