businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कर्नाटक के उद्योग मंत्री ने टेस्ला को प्लांट स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 karnataka industries minister invites tesla to set up plant 569363बेंगलुरु। कर्नाटक के उद्योग मंत्री ने शुक्रवार को राज्य में प्लांट स्थापित करने के लिए प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता अमेरिका स्थित टेस्ला को आमंत्रित किया है। मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि अगर कंपनी यहां अपना प्लांट लगाने का फैसला करती है तो सरकार पूरा सहयोग करेगी। पाटिल ने एक ट्वीट में कहा, अगर कंपनी की भारत में अपना प्लांट लगाने की योजना है, तो निश्चित रूप से कर्नाटक एक आदर्श स्थान होगा।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार टेस्ला और स्टारलिंक सहित उद्योगपति एलन मस्क के अन्य उद्यमों के लिए समर्थन तथा जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है।

पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भी इस संबंध में रुचि दिखाई है। सरकार का ध्यान राज्य को औद्योगिक विकास के पथ पर ले जाने पर है। मंत्री ने कहा, इसका उद्देश्य उद्योग 5.0 मानकों को अपनाकर कर्नाटक को प्रौद्योगिकी और विनिर्माण का केंद्र बनाना है।

पाटिल का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान मस्क से मुलाकात के बाद आया है।

--आईएएनएस

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]