businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


कर्नाटक में फॉक्सकॉन को जमीन सौंपने की कानूनी बाधाएं खत्‍म, अप्रैल तक शुरू होगा उत्‍पादन: मंत्री

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 legal hurdles in handing over land to foxconn in karnataka over production to start by april minister 573636बेंगलुरु। कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि ताइवान की चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन को 300 एकड़ जमीन सौंपने की कानूनी बाधाएं दूर हो गई हैं और जमीन बहुत जल्द कंपनी को सौंप दी जाएगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि कंपनी अगले अप्रैल तक उत्पादन शुरू कर देगी।

विधानसभा में भाजपा के डोड्डाबल्लापुरा विधायक धीरज मुनिराजू के एक सवाल का जवाब देते हुए पाटिल ने कहा, "कंपनी को देवनहल्ली और डोड्डाबल्लापुर तालुकों में फैले आईटीआईआर (आईटी निवेश क्षेत्र) में कुल 300 एकड़ जमीन दी जाएगी। कंपनी लगभग 8,500 करोड़ रुपये के निवेश से एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी जमीन सौंपने के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर सकती है।"

पाटिल ने कहा कि सरकार इस परियोजना को शुरू करने में मदद कर रही है। इससे 50,000 नौकरियां मिलेंगी।

पिछले तीन वर्षों में, डोड्डाबल्लापुरा तालुक में तीन बड़े और मध्यम उद्योग सामने आए हैं। मंत्री ने बताया कि इन उद्योगों ने लगभग 110 करोड़ रुपये का निवेश किया है और लगभग 1,450 लोगों को नौकरियां दी हैं।(आईएएनएस)

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]