businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

'मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी में 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज'

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 madhya pradesh registers 300 percent increase in air connectivity 552005नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश ने वर्ष 2014 से हवाई कनेक्टिविटी के मामले में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2014 में देश के केवल आठ शहरों के साथ मध्य प्रदेश राज्य की हवाई कनेक्टिविटी थी, लेकिन अब यह 26 शहरों से जुड़ा है, जो कि 300 प्रतिशत की वृद्धि है।

राज्य से साप्ताहिक हवाई यातायात की आवाजाही 500 विमानों की थी और 9 वर्षों में यह बढ़कर 840 हो गई है।

आरसीएस उड़ान योजना के तहत मध्य प्रदेश को 60 रूट दिए गए थे, जिनमें से 33 पहले से ही चालू हैं और 12 जल्द ही चालू हो जाएंगे।

हाल ही में रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया और इसके विकास पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्वालियर में 500 करोड़ रुपये की लागत से एक नया एकीकृत टर्मिनल भवन विकसित किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि जबलपुर में भी लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से एक नया एकीकृत टर्मिनल भवन विकसित किया जा रहा है।

मंत्री ने शुक्रवार को इंदौर और शारजाह के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया। नया मार्ग मध्य पूर्व के साथ संपर्क बढ़ाएगा और मध्य प्रदेश में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा देगा। यह 31 मार्च 2023 से सप्ताह में तीन दिन काम करेगा।

सिंधिया ने कहा कि इंदौर से दुबई, इंदौर से शारजाह के बाद यूएई के साथ इंदौर का दूसरा हवाई संपर्क (कनेक्टिविटी) होगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे न केवल व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दो अलग-अलग देशों में रहने वाले परिवारों को भी जोड़ा जा सकेगा।

कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट पर बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि 2013-14 में इंदौर सिर्फ 6 जगहों से जुड़ा था। मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 वर्षों में, यह 2 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों सहित 24 तक बढ़ गया है, जो कि 400 प्रतिशत की वृद्धि है।

पहले इंदौर से साप्ताहिक हवाई यातायात की आवाजाही 320 थी जो अब बढ़कर 500 हो गई है जो कि 52 प्रतिशत की वृद्धि है।(आईएएनएस)

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]