businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

IDFC फर्स्ट बैंक के नेतृत्व में नौ बैंकों का बाजार पूंजीकरण 10 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 market capitalization of nine banks increased by more than 10 percent under the leadership of idfc first bank 573417नई दिल्ली। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के आंकड़ों और विश्लेषण के अनुसार, दूसरी तिमाही में देश के 20 सबसे बड़े बैंकों में से 18 के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि देखी गई, जो बैंकिंग क्षेत्र की मजबूत रिकवरी के बीच उनके शेयरों में तेजी से बढ़ी है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के नेतृत्व में नौ बैंकों के बाजार पूंजीकरण की वृद्धि दर दहाई अंकों में रही है। तिमाही के दौरान आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक का बाजार पूंजीकरण 44.53% बढ़कर 6.41 अरब डॉलर हो गया और वह ऋणदाताओं की रैंकिंग में 14वें से 11वें स्थान पर पहुंच गया।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस डेटा और विश्लेषण के अनुसार, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड 23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7.25 अरब डॉलर तक तीन पायदान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गया।

बड़े भारतीय बैंकों ने दूसरी तिमाही में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। गत 1 जुलाई को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ विलय के बाद एचडीएफसी बैंक लिमिटेड 115.93 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ पहले स्थान पर कायम रहा।

आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के आंकड़ों से पता चलता है कि इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा नंबर 6 और नंबर 7 पर आ गए हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बाजार पूंजीकरण 20.54 प्रतिशत बढ़ा है, हालांकि इसक बावजूद वह 20वें स्थान पर रहा। इंडियन ओवरसीज बैंक आठवें से 14वें और केनरा बैंक 10वें स्‍थान पर आ गया।

यूको बैंक का बाजार पूंजीकरण 12.76 फीसदी बढ़ने के बाद यह सूची में 17वें नंबर पर है।

केवल दो ऋणदाताओं - बैंक ऑफ इंडिया और द फेडरल बैंक - के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।





(आईएएनएस)



[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]