businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business


मीट डिलीवरी पार्टनर जैपफ्रेश ने डॉ. मीट का किया अधिग्रहण

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 meat delivery partner zapfresh acquires dr meat 573416नई दिल्ली। ऑनलाइन मीट डिलीवरी पार्टनर जैपफ्रेश ने गुरुवार को दक्षिण भारत के बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए सुकोस फूड्स द्वारा संचालित एक प्रसिद्ध ब्रांड डॉ. मीट के अधिग्रहण की घोषणा की।

दिल्ली-एनसीआर में मुनाफा कमाने के बाद जैपफ्रेश का लक्ष्य आगामी वर्ष में नए बाजारों में प्रवेश करना है, जिसमें बेंगलुरु पहला लक्ष्य होगा।

जैपफ्रेश के संस्थापक दीपांशु मनचंदा ने एक बयान में कहा, हमने हाल के वर्षों में सक्रिय रूप से रणनीतिक साझेदारी और अधिग्रहण के अवसरों की तलाश की है।

उन्‍होंने कहा, डॉ. मीट्स के साथ कंपनी का लक्ष्य अकेले बेंगलुरु में 12 महीनों के भीतर 70 करोड़ के राजस्व तक पहुंचना है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत तक 300 करोड़ का लक्ष्य है।

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि अगले छह महीनों के लिए उसका ध्यान बेंगलुरु बाजार में पकड़ बनाने पर केंद्रित होगा।

कंपनी ने कहा, स्वास्थ्य और गुणवत्ता के अपने वादे को पूरा करते हुए जैपफ्रेश का लक्ष्य उपभोक्ताओं के दिलों पर कब्जा करना है।

डी2सी ब्रांड के रूप में जैपफ्रेश को सिडबी वीसी, डाबर फैमिली ऑफिस, लेट्सवेंचर, केरित्सु फोरम, और खाद्य और तकनीकी क्षेत्रों के कई प्रमुखों सहित निवेशकों से समर्थन प्राप्त है।



(आईएएनएस)



[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]