businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल, लैपटॉप की वैश्विक बिक्री में गिरावट जारी : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 mobile and laptop sales continue to decline worldwide says report 99547मुंबई। पीसी (पर्सनल कंप्यूटर), टैबलेट, अल्ट्रामोबाइल और मोबाइल फोन जैसे डिवाइसों की बिक्री में लगातार दूसरे साल गिरावट देखी जा रही है और इस साल इन डिवाइसों की बिक्री में 3 फीसदी कमी होगी। मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इनमें प्रीमियम अल्ट्रामोबाइल डिवाइसों की श्रेणी में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 इंटेल एक्स86 उत्पाद और एपल का मैकबुक एयर शामिल है। वहीं, अल्ट्रामोबाइल बेसिक एंड यूटिलिटी टैबलेट में आईपैड, आईपैड मिनी, सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2, एमेजन फायर एचडी, लेनोवो योगा टैब 3 और एसर आईकोनिया वन शामिल है।

गार्टनर के शोध निदेशक रणजीत अटवाल ने बताया, ‘‘वैश्विक डिवाइस बाजार में मंदी जारी रहेगी और निकल भविष्य में इसकी वृद्धि दर दो अंकों में होने की संभावना नहीं है।’’ वहीं, पीसी बाजार में इस साल 8 फीसदी गिरावट की संभावना है। मोबाइल फोन के बाजार में 1.6 फीसदी की गिरावट की संभावना है और इस साल कुल डेढ़ अरब हैंडसेट की बिक्री होगी।

आईफोन 7 के लांच के बावजूद गार्टनर का अनुमान है कि इस साल आईफोन की बिक्री में अधिक तेजी की उम्मीद नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इस साल स्मार्टफोन की बिक्री में केवल 4.5 फीसदी का इजाफा होगा, जबकि प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में 1.1 फीसदी की कमी आएगी।’’

(आईएएनएस)