businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटीआई में इंस्ट्रक्टर के 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 more than 50 percent posts of instructor are vacant in iti 575530नई दिल्ली। देश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 2,06,254 प्रशिक्षकों के स्वीकृत पदों में से केवल 98,090 या 52 प्रतिशत ही भरे गए हैं, जबकि 1,08,164 पद खाली पड़े हैं।

कौशल विकास मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 12 जुलाई तक प्रशिक्षकों के 52 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं, जबकि मंत्रालय ने कहा है कि पर्याप्त योग्य प्रशिक्षक उपलब्ध हैं।

इतनी बड़ी संख्या में प्रशिक्षकों के पद खाली रहने से सरकार के हर साल कुशल युवा तैयार करने के मिशन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

कुशल जनशक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आईटीआई देश भर में लाखों युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।

कौशल विकास मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सभी आईटीआई में प्रशिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है।

जनवरी 2023 में, डीजीटी ने सभी राज्य निदेशालयों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए थे कि सभी सरकारी और निजी आईटीआई तुरंत पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षकों की नियुक्ति करें।

सूत्रों ने बताया कि नियमित फॉलोअप के बावजूद 50 फीसदी से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

आईटीआई (निजी और सरकारी दोनों) में प्रशिक्षकों की नियुक्तियों और रिक्तियों के बारे में सभी विवरण मंत्रालय के एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर अपडेट किए जाते हैं।

डीजीटी इस एनसीवीटी-एमआईएस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक आईटीआई के प्रशिक्षक डेटा की निगरानी करता है।

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय अब रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना बना रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी हो।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रशिक्षकों की कमी के कारण प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रभावित न हो, राज्य निदेशालयों को नियमित प्रशिक्षकों की नियुक्ति होने तक रिक्तियों को भरने के लिए व्यापार-विशिष्ट अतिथि संकायों को नियुक्त करने के लिए कहा गया है।

(आईएएनएस)


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]