businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

30 सितंबर तक चलन में अधिकांश 2000 के नोट बैंकों में वापस आ जाएंगे : RBI गवर्नर

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 most rs 2000 notes in circulation to be returned to banks by sept 30 rbi governor 562259चेन्नई।आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक को उम्मीद है कि 2,000 रुपये के चलन में अधिकांश नोट 30 सितंबर तक बैंकों में वापस आ जाएंगे। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2,000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में वापस आ जाएंगे और उन्होंने लोगों से जमा करने के लिए बैंकों में भीड़ नहीं लगाने का भी आग्रह किया।

आरबीआई के अनुसार, 2,000 रुपये के लगभग 181 करोड़ नोट चलन में हैं।

19 मई को आरबीआई ने कहा कि वह क्लीन नोट पॉलिसी के एक हिस्से के रूप में सभी 2,000 रुपये के नोटों को वापस ले लेगा और साथ ही कहा कि यह लीगल टेंडर बना रहेगा।

आरबीआई के अनुसार, लोग 23 मई से 30 सितंबर तक किसी भी बैंक शाखा में अपने बैंक खातों में 2,000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं और/या उन्हें अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में बदल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि 500/1000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण से उत्पन्न शून्य को भरने के लिए 2,000 रुपये के नोटों के साथ आने का उद्देश्य पूरा हो गया है और अब पर्याप्त संख्या में मुद्रा नोट चलन में हैं।

उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से 500 रुपये का नोट छापा जाएगा।

उनके मुताबिक, पहले भी कई दुकानें और अन्य लोग 2,000 रुपये के नोट लेने से हिचकते थे।

उन्होंने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के नोट की सेक्युरिटी फीचर्स का उल्लंघन नहीं किया गया है।

--आईएएनएस

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]