businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निर्मला सीतारमण मोरक्को में विश्‍व बैंक-आईएमएफ, जी20 बैठकों में भाग लेंगी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nirmala sitharaman to attend world bank imf g20 meetings in morocco 592296नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 10 अक्टूबर को मोरक्को के माराकेच में जी20 बैठकों के साथ-साथ विश्‍व बैंक समूह और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगी।

वित्तमंत्री यात्रा के दौरान अन्य संबद्ध बैठकों के अलावा इंडोनेशिया, मोरक्को, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी, जो 11-15 अक्टूबर को माराकेच में होने वाली हैं।

वार्षिक बैठकों में दुनियाभर के वित्तमंत्री और केंद्रीय बैंकर भाग लेंगे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वित्तमंत्री करेंगी और इसमें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी शामिल होंगे।

वित्तमंत्री निर्मला और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास चौथी जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें जी20 देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधिमंडल बहुपक्षीय चर्चाओं में भाग लेंगे।

चौथी जी20 एफएमसीबीजी बैठक में 21वीं सदी की साझा चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों (MDBs) को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी और क्रिप्टो परिसंपत्तियों का मुद्दा भी उठाया जाएगा।

बैठक के दौरान, स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह द्वारा एमडीबी को मजबूत करने पर रिपोर्ट का खंड 2 भी जारी किया जाएगा। खंड 1 गांधीनगर, गुजरात में आयोजित तीसरे एफएमसीबीजी के दौरान जारी किया गया था।

चौथी जी20 एफएमसीबीजी बैठक के मौके पर भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्‍व बैंक के प्रमुख 12 अक्टूबर 2023 को वैश्विक संप्रभु ऋण गोलमेज सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। गोलमेज सम्मेलन ऋण पुनर्गठन पर हुई प्रगति पर चर्चा करेगा और तरीकों का पता लगाएगा। इसका मतलब जी20 देशों के काम का समर्थन करना है।

यूएसए ट्रेजरी द्वारा आयोजित एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय वित्तमंत्री "आईएमएफ नीति प्राथमिकताओं और संस्थान को अपनी सदस्यता का समर्थन कैसे करना चाहिए" विषय पर एक गोलमेज चर्चा में भाग लेंगी।

केंद्रीय वित्तमंत्री जी7 जापान प्रेसीडेंसी द्वारा विश्‍व बैंक समूह के साथ "लचीला और समावेशी आपूर्ति-श्रृंखला संवर्धन" (आरआईएसई) के लिए साझेदारी पर एक चर्चा में भी भाग लेंगे।

माराकेच में आईएमएफ-डब्ल्यूबी की वार्षिक बैठक से इतर, वित्तमंत्री जी7 अफ्रीका मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के दौरान व्यापक आर्थिक दृष्टिकोण पर चर्चा में भाग लेंगी।

जर्मन संघीय आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्रालय और वैश्विक विकास केंद्र द्वारा सह-मेजबानी में निर्मला "एमडीबी विकास" विषय पर एक सत्र में मुख्य भाषण भी देंगी।(आईएएनएस)

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]