businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी ने चालू वित्तवर्ष में 30,125 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ongc sets capex target of rs 30125 cr in current fiscal 563997नई दिल्ली | ओएनजीसी ने चालू वित्तवर्ष में इसी वर्ष की तुलना में 30,125 करोड़ रुपये के कम पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा है। कंपनी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से यह बात कही। सिंह ने कहा कि पूंजीगत व्यय मुख्य रूप से आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा। 2022-23 में ओएनजीसी का पूंजीगत व्यय 30,208 करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में ओएनजीसी ने पूंजीगत व्यय पर करीब 1,44,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की नई गैस प्राइसिंग पॉलिसी गेम चेंजर साबित होने वाली है। यह न्यूनतम स्तर 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू और अधिकतम सीमा 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तय करता है।

सिंह ने कहा, "यदि यह मान लिया जाए कि यह कीमत दो साल के लिए 6.5 डॉलर पर बनी रहती है और 25 पैसे की वृद्धि होती है, और यह मानते हुए कि कच्चा तेल 70 डॉलर (प्रति बैरल) से ऊपर रहता है .. ओएनजीसी की राजस्व धारा मजबूत बनी रहेगी।"

कंपनी ने 2022-23 की चौथी तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,061.44 करोड़ रुपये से गिरकर 5,701 करोड़ रुपये हो गया।

ऐसा कंपनी द्वारा 1 अप्रैल, 2016 से 31 मार्च, 2023 के बीच की अवधि में रॉयल्टी और उस पर ब्याज पर विवादित सेवा कर और जीएसटी के लिए 12,107 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के कारण हुआ था।

--आईएएनएस

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]