businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओयो ने संभाली इंटर-स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की मेजबानी, सरकारी आयोजनों के लिए मजबूत हुआ भरोसा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oyo takes over hosting of inter state youth exchange program trust in government events strengthened 746545कुरुक्षेत्र। वैश्विक हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी, ओयो, ने कुरुक्षेत्र में आयोजित हुए इंटर-स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 के लिए आधिकारिक इवेंट पार्टनर की भूमिका निभाई। हरियाणा सरकार के कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से आए सैकड़ों युवाओं और अधिकारियों के लिए ओयो ने मेहमाननवाजी और लॉजिस्टिक्स का जिम्मा बखूबी संभाला। हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम के लिए ओयो ने अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। 
कंपनी ने कुरुक्षेत्र स्थित अपने होटलों में 600 से अधिक युवा प्रतिभागियों और 40 से अधिक वीआईपी अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की। इसके साथ ही, ओयो ने स्थानीय वेंडरों के सहयोग से छह दिनों तक 12,000 से अधिक लोगों के लिए गर्म और स्वच्छ भोजन की व्यवस्था की। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए, ओयो ने आयोजन स्थल पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया, जहाँ प्रशिक्षित स्टाफ ने लॉजिस्टिक्स, पंजीकरण और सुरक्षा सहित मेहमानों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा। 
कंपनी ने 6,000 प्रतिभागियों के लिए एसी बसों और कारों से आवागमन की व्यवस्था भी की, ताकि सभी को आरामदायक और समय पर यात्रा मिल सके। इस सफल आयोजन पर ओयो के गवर्नमेंट बिजनेस हेड, पंकज कुमार ने कहा, "इंटर-स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे बड़े आयोजनों से यह साबित होता है कि ओयो न केवल हॉस्पिटैलिटी में, बल्कि इवेंट मैनेजमेंट और लॉजिस्टिक्स में भी उत्कृष्ट सेवाएं दे सकता है।" 
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हर प्रतिभागी और अतिथि को एक यादगार अनुभव देना था। इस सफल आयोजन ने सरकारी आयोजनों और बड़े सम्मेलनों के लिए एक भरोसेमंद हॉस्पिटैलिटी पार्टनर के रूप में ओयो की साख को और भी मजबूत किया है।

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]