businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पाकिस्तान को जल्द ही आईएमएफ ऋण मिलने की कोई संभावना नहीं

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pakistan unlikely to get imf loan anytime soon 559501इस्लामाबाद। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान को विस्तारित फंड सुविधा (ईएफएफ) के तहत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से जल्द ही महत्वपूर्ण किश्त नहीं मिल सकती है, क्योंकि देश का ऋण कार्यक्रम 17 मई तक ऋणदाता के कार्यकारी बोर्ड के एजेंडे में नहीं है। लोकल मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान और आईएमएफ फरवरी से समीक्षा में राजकोषीय नीति के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य नवंबर में 1.1 अरब डॉलर के रुके हुए फंड को फिर से शुरू करना है, जो 2019 में 6.5 अरब डॉलर के कार्यक्रम पर सहमत हुआ था।

पाकिस्तान महत्वपूर्ण नौवीं समीक्षा को अनलॉक करने की कोशिश कर रहा है क्योंकि अन्य बहुपक्षीय उधारदाताओं ने आईएमएफ कार्यक्रम के पुनरुद्धार को फंडिंग अनलॉक करने के लिए पूर्व शर्त के रूप में निर्धारित किया है।

जियो न्यूज ने बताया कि भुगतान संकट के संतुलन के दौरान अपने बाहरी भुगतान दायित्वों पर डिफॉल्ट को टालने के लिए आईएमएफ फंडिंग पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें विदेशी मुद्रा भंडार केवल चार सप्ताह के नियंत्रित आयात तक कम हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक, वैश्विक ऋणदाता पाकिस्तान के मित्र देशों द्वारा उसे दिए गए आश्वासन से संतुष्ट नहीं है।

नाम न छापने की शर्त पर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने साझा किया कि पाकिस्तान ने ऋण सुविधा के पुनरुद्धार के लिए ऋणदाता द्वारा निर्धारित कई शर्तों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि नौवीं समीक्षा पर कर्मचारी स्तर के समझौते पर नौ फरवरी तक हस्ताक्षर किए जाने थे।

जियो न्यूज ने बताया कि उन्होंने आगे कहा कि आईएमएफ कार्यक्रम में देरी से बजट योजना प्रभावित होने की संभावना है, जिसे जून के दूसरे सप्ताह में पेश किए जाने की उम्मीद है।

पिछले हफ्ते, पाकिस्तान में आईएमएफ मिशन के प्रमुख नाथन पोर्टर ने कहा कि कर्जदाता बेलआउट कार्यक्रम की नौवीं समीक्षा पूरी करने के लिए पाकिस्तान के साथ काम कर रहा है।

शर्तों के हिस्से के रूप में, पाकिस्तान ने आश्वासन दिया है कि जून में समाप्त होने वाले इस वित्तीय वर्ष में भुगतान संतुलन का अंतर पूरी तरह से वित्त पोषित है।

पाकिस्तान ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से वित्तपोषण सहायता में 3 अरब डॉलर की प्रतिज्ञा की घोषणा की है, लेकिन धन अभी तक नहीं आया है। जियो न्यूज ने बताया कि लंबे समय से सहयोगी चीन ने अपने ऋणों को वापस ले लिया है और पुनर्वित्त किया है।(आईएएनएस)

[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]