businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 299 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरा

Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pakistani rupee falls to record low of 299 against us dollar 560197कराची। इमरान खान सहित पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बाद देश में भड़की राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 298 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया। जियो न्यूज के मुताबिक, स्थानीय यूनिट गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 8.78 रुपये या 3.02 प्रतिशत गिर गया और इंटरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार में यह 299 रुपये प्रति डॉलर रहा। 2031 देय डॉलर बांड गुरुवार को नवंबर के बाद से सबसे निचले स्तर पर आ गया और डॉलर पर 33.10 प्रतिशत पर इंगित किया गया।

जियो न्यज के अनुसार, नई दर 300 रुपये प्रति डॉलर की बहुप्रतीक्षित दर से सिर्फ 1 रुपये दूर है। जियो न्यूज के मुताबिक, वित्तीय एक्सपर्ट का मानना है कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक और सामाजिक अशांति के कारण रुपये में गिरावट आई है।

इसके अलावा, डॉलर की मांग-आपूर्ति की खाई भी चौड़ी हो गई है, क्योंकि निर्यातकों ने इस अटकल पर अमेरिकी मुद्रा की बिक्री बंद कर दी है कि रुपया ग्रीनबैक की तुलना में और अधिक डिप्रीशिएट करेगा। दूसरी ओर, आयातक डॉलर खरीदते नजर आ रहे हैं।

इंटरबैंक बाजार में विदेशी मुद्रा की मांग और आपूर्ति में इस अंतर ने रुपये के अवमूल्यन में योगदान दिया है। वित्त मंत्रालय के पूर्व सलाहकार खाकान नजीब ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता जारी रहने से बाजार की भावनाओं पर असर पड़ा है, जिससे पाकिस्तानी रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है।(आईएएनएस)

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]