businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैरामाउंट ग्लोबल तकरीबन 800 कर्मचारियों की करेगा छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paramount global will lay off approximately 800 employees 618877सैन फ्रांसिस्को। ब्रॉडकास्ट और केबल टीवी नेटवर्क के मालिक पैरामाउंट ग्लोबल ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। मीडिया दिग्गज लागत कम करने और राजस्व बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब बाकिश ने कर्मचारियों को एक इंटरनल मेमो में छंटनी के बारे में जानकारी दी। हालांकि सीईओ ने यह नहीं बताया कि इस छंटनी से कितने कर्मचारी प्रभावित होंगे।

सीएनएन ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि लगभग 800 कर्मचारी, या कंपनी के कार्यबल का लगभग तीन प्रतिशत प्रभावित होंगे।

यह घोषणा इसके सीबीएस नेटवर्क द्वारा रिकॉर्ड तोड़ विज्ञापन बिक्री और हाई रेटिंग वाले सुपर बाउल टेलीकास्ट के कुछ ही दिनों बाद आई है।

बाकिश ने मेमो में कहा कि ताजा छंटनी से दुनिया भर के कर्मचारी प्रभावित होंगे।

सीईओ ने लिखा, "ये समायोजन हमें अपनी गति को बनाए रखने और आने वाले साल के लिए अपनी स्ट्रैटेजिक विजन को क्रियान्वित करने में सक्षम बनाने में मदद करेंगे और मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारे पास उत्साहित होने के लिए बहुत कुछ है।''

मीडिया कंपनी ने 25 जनवरी के ज्ञापन में कर्मचारियों को कटौती की चेतावनी दी थी। बाकिश ने उस समय कहा था कि पैरामाउंट ग्लोबल को एक ऐसे कंपनी के रूप में काम करना है जिससे खर्च कम हो सके।

पैरामाउंट ग्लोबल के पास सीबीएस, पैरामाउंट पिक्चर्स, प्लूटो टीवी, पैरामाउंट प्लस और केबल नेटवर्क हैं, जिनमें निकलोडियन, बीईटी और कॉमेडी सेंट्रल शामिल हैं।

इस बीच, ग्लोबल म्यूजिक एंटरटेनमेंट कंपनी वार्नर म्यूजिक ग्रुप ने अगले दशक में अपने 10 प्रतिशत कार्यबल यानी लगभग 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश प्रभावित कर्मचारी कंपनी के स्वामित्व और संचालित मीडिया प्रॉपर्टीज, कॉर्पोरेट और अलग-अलग सपोर्ट फंक्शन के साथ-साथ इसके इन-हाउस ऐड्स सेल्स फंक्शन में होंगे।

--आईएएनएस

[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


Headlines