businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

संसदीय समिति ने डेटा संरक्षण विधेयक में देरी पर चिंता जताई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 parliamentary panel expresses concern over delay in data protection bill 552325नई दिल्ली। एक संसदीय समिति ने माना है कि पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2019 के अधिनियमन में देरी हुई थी, जिसे सरकार ने अगस्त 2022 में हितधारकों और राजनीतिक दलों द्वारा उठाई गई चिंताओं के बीच आगे की जांच के लिए वापस ले लिया था। इसमें खामियां-अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसने सरकार से व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत डेटा के लिए एक अलग नीति बनाने को कहा है।

राज्यसभा की वाणिज्य पर स्थायी समिति ने 'ई-कॉमर्स के प्रचार और विनियमन' पर अपनी रिपोर्ट में, जिसे हाल ही में चल रहे बजट सत्र के दौरान संसद में पेश किया गया था, व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक में देरी को ध्यान में रखते हुए कहा : "देरी डेटा द्वारा प्रदान किए गए आभासी खजाने को भुनाने में विफलता के कारण बिल के अधिनियमन का अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।"

कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता वाले पैनल ने कहा कि समर्पित डेटा संरक्षण विनियमन में देरी ऐसे समय में हुई है, जब एक मजबूत डेटा नीति की तत्काल जरूरत है।

इसलिए यह सिफारिश की गई है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को व्यक्तिगत और गैर-व्यक्तिगत डेटा पर डेटा नीति तैयार करने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए।

सरकार ने व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक 2019 को पिछले साल अगस्त में संसद से वापस ले लिया था, क्योंकि एक संयुक्त संसदीय पैनल ने इसमें 81 संशोधनों की सिफारिश की थी और डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक व्यापक कानूनी ढांचे की दिशा में 12 सिफारिशें की गई थीं।

विधेयक को वापस लेते समय, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि संयुक्त संसदीय पैनल द्वारा सुझाए गए व्यापक कानूनी ढांचे में फिट होने वाले कानून को लाने के लिए विधेयक को वापस लिया जा रहा है।(आईएएनएस)

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]