businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी जारी, डीजल स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol prices continue to rise for the third consecutive day diesel stable 449291नई दिल्ली । पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 80.90 रुपये, 82.43 रुपये, 87.58 रुपये और 83.99 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।

पेट्रोल के दाम में मंगलवार को दिल्ली में 17 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के साथ कारोबार चल रहा था लेकिन बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 45 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव 42 डॉलर प्रति बैरल के उपर बना हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.20 फीसदी की नरमी के साथ 45.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के सितंबर डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.28 फीसदी की नरमी के साथ 42.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। (आईएएनएस)

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]