businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मेक्सिको में लोकप्रिय कोलगेट टूथपेस्ट को स्वास्थ्य कारणों से बाजार से हटाया गया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 popular colgate toothpaste in mexico removed from market due to health reasons 743170केवल 'कोलगेट टोटल क्लीन मिंट' को वापस मंगाया गया है, सभी कोलगेट टूथपेस्ट को नहीं।
मेक्सिको की स्वास्थ्य नियामक संस्था कोफेप्रिस (Cofepris) ने सोमवार को जानकारी दी कि कोलगेट ब्रांड के सबसे अधिक बिकने वाले टूथपेस्ट में से एक को उपभोक्ताओं द्वारा शिकायतें मिलने के बाद बाजार से हटा लिया गया है।
कोफेप्रिस ने कोलगेट-पामोलिव कंपनी को निर्देश दिया है कि वह अपने Colgate Total Active Prevention Clean Mint Toothpaste को तुरंत मेक्सिकन बाजार से वापस बुलाए और उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस टूथपेस्ट का उपयोग तत्काल बंद करें और कंपनी से संपर्क कर उत्पाद वापस करें।
मेक्सिको के अलावा ब्राज़ील और अर्जेंटीना जैसे लैटिन अमेरिकी देशों में भी इस टूथपेस्ट के कारण स्वास्थ्य समस्याएं सामने आई हैं।
कोफेप्रिस को उपभोक्ताओं से कई शिकायतें मिलीं, जिनमें निम्नलिखित लक्षणों की जानकारी दी गई:
मुंह में जलन
मसूड़ों में सूजन
मुंह में दर्द
दाँतों की संवेदनशीलता
छाले, अल्सर या फोड़े
एलर्जिक रिएक्शन (एलर्जी)
कोफेप्रिस ने सलाह दी है कि यदि कोई भी उपभोक्ता इन लक्षणों का अनुभव करता है, तो वह तुरंत किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें। संस्था ने यह भी स्पष्ट किया कि ये लक्षण व्यक्ति विशेष पर निर्भर करते हैं और यह नहीं बताया गया कि टूथपेस्ट में कौन-सा घटक इसका कारण बन रहा है। यह टूथपेस्ट मेक्सिको में निर्मित है।संस्था ने स्पष्ट किया कि यह वापसी केवल 'Colgate Total Active Prevention Clean Mint Toothpaste' तक सीमित है, अन्य कोलगेट उत्पादों पर इसका कोई प्रभाव नहीं है।
अर्जेंटीना की राष्ट्रीय औषधि, खाद्य और चिकित्सा प्रौद्योगिकी प्रशासन (ANMAT) ने जुलाई में इस टूथपेस्ट के सभी प्रकारों की बिक्री, वितरण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।
वहीं ब्राज़ील में जुलाई 2024 से जून 2025 के बीच इस टूथपेस्ट से जुड़ी 11,441 प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिससे इसके फॉर्मूले में समस्या होने का संकेत मिलता है।
अर्जेंटीना की एजेंसी ने कहा कि “ब्राज़ील में जो उत्पाद बेचा गया है, उसका फॉर्मूला, निर्माण स्थान और गुणवत्ता वही है जो अर्जेंटीना में बेचे गए उत्पाद का है।”
कोफेप्रिस ने कहा है कि वह निगरानी बनाए रखेगी ताकि कोई निर्माता, सेवा प्रदाता या प्रतिष्ठान उसके आदेश का उल्लंघन न करे। अगर कोई नई जानकारी सामने आती है तो वह जनता को अवगत कराएगी।
चिंतित उपभोक्ता फार्माकोविजिलांस विभाग से इस ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं: farmacovigilancia@cofepris.gob.mx

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]