businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तमिलनाडु में पारा चढ़ने से बिजली की मांग अब तक के उच्चतम स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 power demand at all time high as mercury rises in tamil nadu 555780चेन्नई। तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ने बुधवार को कहा कि तापमान बढ़ने के साथ राज्य में बिजली की मांग अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। ऊर्जा मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, राज्य में बिजली की दैनिक खपत 41.30 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है और 18 अप्रैल को उच्चतम मांग 18,882 मेगावाट थी, लेकिन सरकार ने बिना किसी रुकावट के बिजली की मांग को पूरा किया।

मंत्री ने कहा कि 10 अप्रैल को दैनिक खपत 40 करोड़ यूनिट थी जो कि पिछले उच्च स्तर पर थी। ऊर्जा विभाग के 2023-24 के नीति नोट में कहा गया है कि दक्षिण भारतीय राज्यों में तमिलनाडु में ऊर्जा की खपत सबसे अधिक है।

नीति नोट यह भी कहा गया है, राज्य में यह मांग 18,300-18,500 मेगावाट की सीमा तक बढ़ने की उम्मीद है। 2023-24 के लिए ऊर्जा नीति नोट में भी अप्रैल और मई 2023 के बीच की अवधि में 390-395 मिलियन यूनिट की दैनिक ऊर्जा खपत की भविष्यवाणी की गई थी।

साल 2022 में दैनिक पीक डिमांड 17, 563 मेगावाट थी और अधिकतम दैनिक खपत 29 अप्रैल को 388.078 मिलियन यूनिट थी। तमिलनाडु के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसी बीच आईएमडी ने 21-22 अप्रैल के बीच बारिश की भविष्यवाणी की है। जिससे कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

--आईएएनएस

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]